ghaziabad-private-hospital-will-get-redmisiver-after-the-administration39s-recommendation
ghaziabad-private-hospital-will-get-redmisiver-after-the-administration39s-recommendation

गाजियाबाद : निजी अस्पताल को प्रशासन की संस्तुति के बाद मिलेगा रेडमीसीवर

गाजियाबाद, 16 अप्रैल (हि.स.)। केंद्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने शुक्रवार को कहा कि गाजियाबाद में रेडमीसीवर इंजेक्शन की कमी नहीं है। वहीं, उन्होंने कहा कि निजी अस्पताल में भर्ती कोरोन के मरीजों को प्रशासन की संस्तुति के बाद ही रेडमीसीवर मिलेगा। श्री सिंह ने कहा कि रेडमीसीवर जिले के सरकारी अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। निजी अस्पतालों में इसको लेकर भ्रम फैला हुआ है। उन्होंने जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी से वार्ता करके इसकी उपलब्धता को लेकर उन्होंने व्यवस्था बनाई है कि अब यदि कोई व्यक्ति निजी अस्पताल में भर्ती है और उसे रेडमीसीवर इंजेक्शन की जरूरत है तो वह अस्पताल का पर्चा लेकर अपर जिलाधिकारी (वित्त) के यहां आवेदन कर सकता है। उनकी संस्तुति के बाद संबंधित व्यक्ति को रेडमीसीवर उपलब्ध करा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इससे कालाबाजारी पर अंकुश लग सके। उन्होंने बताया कि बता दें कि अपने स्टाफ के संक्रमित पाए जाने के बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि नियमों का पालन करें। मास्क के बिना घरों से ना निकलें। सेनेटाइजर का निरन्तर प्रयोग करें और सफाई रखें। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in