ghaziabad-kovid-19-kit-to-be-distributed-among-aids-patients
ghaziabad-kovid-19-kit-to-be-distributed-among-aids-patients

गाजियाबाद : एड्स रोगियों में बांटा जाएगा कोविड-19 किट

- मुख्य विकास अधिकारी ने किया एआरटी सेंटर का औचक निरीक्षण गाजियाबाद, 23 मई (हि.स.)। जनपद में दो हजार से ज्यादा एड्स के मरीज हैं। इन मरीजों को कोविड संक्रमण से बचाने को प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है। रविवार को एआरटी सेंटर का औचक निरीक्षण करने पहुंचे मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल ने उपचाराधीन 2,225 एड्स मरीजों में कोविड-19 किट वितरण करने का निर्देश दिया है। कहा कि इन मरीजों को कोरोना से बचाना जिला प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती है। उन्होंने कहा कि एड्स रोगियों की सेहत का विशेष ख्याल रखा जाए। सेंटर द्वारा उपचाराधीन सभी एड्स रोगियों को भी निःशुल्क कोविड-19 की मेडिसिन किट उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने बताया कि एड्स रोगियों का इम्यून सिस्टम अत्यंत कमजोर हो जाता है। उन्हें कोरोना से बचाना बड़ी चुनौती है। मेडिसिन किट से उनके कोराना के संक्रमण से बचाव में सुविधा प्राप्त होगी। उन्होंने बताया कि सेंटर पर ट्रांसजेंडर्स को भी निःशुल्क कोविड-19 किट उपलब्ध कराई जा रही है। सेन्टर पर वर्तमान में कोविड वैक्सीनेशन का कार्य प्रारम्भ नहीं हुआ है। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in