ghaziabad-demonstration-at-the-collectorate-against-the-deputy-collector
ghaziabad-demonstration-at-the-collectorate-against-the-deputy-collector

गाजियाबाद: उपजिलाधिकारी के खिलाफ कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन

गाजियाबाद, 10 जून (हि. स.)। गाजियाबाद के उपजिलाधिकारी (सदर) के खिलाफ गुरुवार को किसानों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने उपजिलाधिकारी पर एक भूखंड को लेकर रिश्वतखोरी का आरोप लगाया। ईकला गांव के अनेक किसान जिला मुख्यालय पर पहुंचे और वहां पर प्रदर्शन किया। किसान मोहित कुमार ने बताया कि ईकला गांव में उनका 500 गज का एक प्लॉट है, जिसकी वह धारा 80 कराना चाहते हैं। इसको लेकर उन्होंने आवेदन किया। इसके बाद जांच पड़ताल करने के बाद लेखपाल व तहसीलदार ने रिपोर्ट देकर पत्रावली एसडीएम डीपी सिंह के पास भेज दी, लेकिन डीपी सिंह ने कार्रवाई रोक दी। मोहित ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने एसडीएम से सम्पर्क किया तो उन्होंने एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो झूठे कार्रवाई करने की धमकी दी। वहीं डीपी सिंह ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा है कि काम नियम के मुताबिक ही किया जाएगा। प्रदर्शनकारियों में टीकम सिंह नागर बबली नागर सत्यपाल चौधरी, वंदना चौधरी प्रमुख रूप से शामिल थे। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in