gda-sealed-many-venkathals-and-farm-houses-in-muradnagar-and-modinagar
gda-sealed-many-venkathals-and-farm-houses-in-muradnagar-and-modinagar

मुरादनगर व मोदीनगर में जीडीए ने सील किये कई वेंकटहाल व फार्म हाउस

गाजियाबाद, 01 अप्रैल (हि.स.)। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) के प्रवर्तन दल ने गुरुवार को मोदीनगर व मुरादनगर में नियमों के विपरीत बनाए गए फार्म हाउस, बैंकट हॉल समेत कई इमारतों को सील कर दिया। जीडीए के विशेषाधिकारी संजय कुमार के नेतृत्व में प्रवर्तन दल मोदीनगर, मुरादनगर पहुंचा। मोदीनगर में एसआरएम यूनिवर्सिटी के नजदीक डीएनएस भवन, जेवीएस बैंकट हॉल व सनराइज फार्म को फार्म हाउस को सील किया गया। जबकि मेरठ रोड पर दुल्हन बैंकट हॉल को सील कर दिया गया। श्री कुमार ने बताया कि नियमों के विपरीत किए गए निर्माण करने वाले 35 संस्थानों को नोटिस दिया गया है। 12 ने अपने नक्शे दाखिल कर दिए हैं। नियमों को ताख पर रखकर हुए निर्माण को सील की कार्रवाई जारी रहेगीै हिन्दुस्थान समाचार/फरमान

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in