Gangster Sanjay Yadav attached assets of over two crore
Gangster Sanjay Yadav attached assets of over two crore

गैंगस्टर संजय यादव की दो करोड़ से अधिक की सम्पति कुर्क

वाराणसी, 03 जनवरी (हि.स.)। जिलाधिकारी वाराणसी के निर्देश पर रविवार को शिवपुर पुलिस ने गैंगस्टर संजय यादव के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। अपराधी सरगना संजय के गिलट बाजार स्थित आवास पर पहुंची पुलिस टीम ने गवाहों के समक्ष डुगडुगी पिटवाकर पत्नी के नाम से क्रय की गई भूमि (मकान ) अनुमानित कीमत 2,00,78,400 रुपये सौ कुर्क कर दिया। गैंगेस्टर एक्ट की धारा-14 (1) के अन्तर्गत जब्तीकरण की कार्यवाही के दौरान मौके पर फोर्स भी मौजूद रही। शिवपुर थाने में पंजीकृत उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 से सम्बन्धित गैंग लीडर संजय यादव एक शातिर किस्म का अपराधी है । उसके खिलाफ हत्या, अपहरण, धोखाधड़ी, जालसाजी, कूटरचना, गबन, धमकी देना इत्यादि आरोपों के अभियोग पंजीकृत है। आरोपित अपराध जगत में सक्रिय रहकर अपने तथा अपने गैंग के सदस्यों को आर्थिक एवं भौतिक लाभ पहुंचाने का कार्य करता है। क्षेत्राधिकारी कैंट अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि संजय यादव ने आपराधिक कृत्यों से अर्जित धनराशि से अपने व अपनी पत्नी के नाम से लगभग करोड़ों रुपयेकी चार भूमि और मकान को क्रय किया था। उन्होंने बताया कि जीरो क्राइम के तहत लगातार वाराणसी में अपराधियों के चल और अचल संपत्ति की लगातार कुर्की की जा रही है। शिवपुर थाना प्रभारी के अनुसार गैंगस्टर संजय यादव ने चुप्पेपुर परगना शिवपुर में पांच मंजिला मकान अपनी पत्नी ममता यादव के नाम से पांच लाख चालीस हजार रुपये में क्रय किया था। जिसकी कुल कीमत अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग, वाराणसी ने 61.08 लाख रुपये आंका है। इसी तरह संजय ने पिंकी यादव उर्फ जानकी यादव पत्नी श्याम नारायण यादव से अपने पत्नी ममता यादव के नाम जमीन खरीदा था। इसकी कीमत 31.09 लाख रुपये मूल्यांकित की गयी है। संजय ने पत्नी ममता यादव के नाम से सिकरौल में 57.50 लाख रुपये मूल्य का मकान खरीदा था। इसी तरह उसने गिलट बाजार 51,11,400 रुपये लागत से भवन खरीदा था। सभी चारों सम्पतियों को जिलाधिकारी के आदेश पर कुर्क कर जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in