gangster-on-50-and-gunda-act-on-65-for-panchayat-elections
gangster-on-50-and-gunda-act-on-65-for-panchayat-elections

पंचायत चुनावों को लेकर 50 पर गैंगेस्टर और 65 पर गुंडा एक्ट

प्रतापगढ़, 14 मार्च (हि.स)। पंचायत चुनाव को लेकर जनपद की पुलिस ने कमर कस ली है। रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी दिनेश द्विवेदी ने बताया कि पुलिस ने आपराधिक और बवाली किस्म के पचास व्यक्तियों पर गैंगस्टर तथा 65 पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई की है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बाकी और लोगों को भी चिन्हित किया जा रहा है। पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस ने अभी तक 53 अवैध हथियारों को जब्त कर रखने वाले व्यक्तियों पर कार्रवाई की है। जबकि पुलिस 107/116 में 10226 लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की तैयारी कर रही है। 7400 लोगों पर पाबंद की भी कार्रवाई की गयी है। पुलिस उपद्रवियों की महीनों से निगरानी भी करा रही थी, लेकिन आदत में सुधार न होने पर 115 बवालियों पर बड़ा एक्शन लिया गया। थाना जेठवारा में पांच, नगर कोतवाली में दो, लालगंज में तीन मामलों सहित बाकी और थाने में भी बड़ी संख्या में गैंगस्टर की कार्रवाई की गयी है। पुलिस चुनाव सेल से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने पट्टी में 13, जेठवारा में सात, रानीगंज में पांच, लालगंज में पांच, अंतु में छह, कुंडा में पांच लोगो के विरुद्ध आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए गुंडा एक्ट की कार्रवाई की है। इस प्रकार पुलिस ने जिले के सभी थाने में कुल 115 बवालियों पर गैंगस्टर और गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई। हिन्दुस्थान समाचार/दीपेन्द्र/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in