four-years-of-yogi-government-were-a-period-to-create-a-capable-state-from-sick-state-maharani-shaifali
four-years-of-yogi-government-were-a-period-to-create-a-capable-state-from-sick-state-maharani-shaifali

बीमारू राज्य से सक्षम राज्य बनाने का कालखण्ड रहा योगी सरकार के चार साल : महारानी शैफाली

- 44 विकासात्मक योजनाओं को लागू कर योगी ने 21.73 लाख करोड़ तक पहुंचायी राज्य की अर्थव्यवस्था हमीरपुर, 23 मार्च (हि.स.)। सरीला स्टेट की महारानी एवं नगर पंचायत की चेयरमैन शैफाली सिंह ने योगी आदित्यनाथ की सरकार के चार साल को एतिहासिक बताते हुये कहा कि प्रदेश में 44 विकासात्मक योजनाओं को लागू कर जन कल्याण में योजनाओं के दक्षतापूर्ण प्रबंधन की वजह से राज्य की अर्थव्यवस्था 10 लाख 90 हजार करोड़ से बढ़ाकर 21 लाख 73 हजार करोड़ पर पहुंची है। इसके लिये सूबे को मुखिया को वैश्विक स्तर पर अब सराहा जा रहा है। स्वीडन एवं फ्रांस के राजदूत रहे राजा नरेन्द्र सिंह की पत्नी शैफाली सिंह नगर पंचायत सरीला की चेयरमैन है। उन्होंने मंगलवार को बताया कि 50 साल पहले जब वह शादी करके यहां आयीं थीं तो देखा कि बहुतायत झोपड़ियां हुआ करती थीं आज ये देख कर खुशी होती है कि मोदी और योगी के कुशल नेतृत्व की सरकार के कारण गरीबों को उनकी छत मिली है। उन्होंने बताया कि ये वह ही अकेली नहीं तमाम सर्वे ये बता रहे हैं कि योगी सरकार पूर्ववर्ती सरकार से बहुत बेहतर है। योगी के सफल नेतृत्व में सरकार ने प्रदेश में कोरोना नियंत्रण भी बेहतरी के साथ किया है। बताया की योगी ने प्रदेश को अपराध से विकास की ओर अग्रसर किया है। चार साल का यह कार्यकाल प्रदेश को बीमारू राज्य की पहचान से निकाल कर समर्थ और सक्षम राज्य की ओर बढ़ाने का कालखंड था। पहले उद्योगों के लिए सरकार ने माहौल बनाया अब अनेकों राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय कंपनियां प्रदेश में निवेश कर रही हैं। जिससे रोजगार के नए द्वार खुल रहे हैं। उसी का परिणाम है की सुशासन व पारदर्शिता के साथ प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय दोगुनी हुई है। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्ग दर्शन में चार साल पहले रिफार्म, परफॉर्म और ट्रांसफ्रॉम के मंत्र के साथ प्रदेश को आगे बढ़ाने का जो प्रयास शुरू किया था उससे आज प्रदेशवासी संतुष्टि की अनुभूति कर रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in