four-students-of-bhu-mbbs-drown-in-chakia-latifshah-bandha-two-left-two-missing
four-students-of-bhu-mbbs-drown-in-chakia-latifshah-bandha-two-left-two-missing

चकिया लतीफशाह बंधे में बीएचयू एमबीबीएस के चार छात्र डूबे, दो बचे, दो लापता

चंदौली/वाराणसी, 19 अप्रैल (हि.स.)। चंदौली जनपद के चकिया कोतवाली क्षेत्र के लतीफशाह बंधा (बीयर) में सोमवार की शाम नहाते समय काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के एमबीबीएस के चार छात्र डूब गये। क्षेत्रीय लोगों के शोर मचाने पर मौके पर पहुंचे गोताखोरों की टीम ने दो छात्रों को तो बचा लिया, लेकिन दो अन्य छात्रों का पता नहीं चल पाया। हादसे की जानकारी पाते ही विश्वविद्यालय में हड़कम्प मच गया। घटना की जानकारी डूबे छात्रों के परिजनों को भी दे दी गई। मौके पर एसडीएम अजय मिश्रा के साथ चकिया कोतवाल नागेंद्र प्रताप सिंह भी मौजूद रहे। बचाव दल लापता छात्रों को बंधे के अथाह जलराशि में ढूंढ रहा है। मूल रूप से कोलकाता के निवासी विकास दत्त, सैनी मथुरा निवासी शिवम, नैनीताल निवासी हर्षवर्धन और जमशेदपुर निवासी रोशन कुमार बीएचयू में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं। अपराह्न में चारों कार से पिकनिक मनाने के लिए चकिया के लतीफशाह बीयर पर पहुंचे। घुमने फिरने के बाद चारों बंधे में स्नान करने लगे। इसी दौरान चारों गहरे पानी में डूबने लगे। यह देख मौजूद सैलानियों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे चकिया कोतवाल ने गोताखोरों की मदद से हर्षवर्धन और रोशन कुमार को बंधे से सकुशल निकलवा लिया। वहीं, शिवम (26) और विकास दत्ता (25) का पता नही चल पाया। गोताखोर अंधेरे में लाइट की रोशनी में गहरे पानी में डूबे छात्रों की तलाश में जुटे रहे। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in