four-died-due-to-lightning-in-sonbhadra-many-scorched
four-died-due-to-lightning-in-sonbhadra-many-scorched

सोनभद्र में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर चार की मौत, कई झुलसे

सोनभद्र/वाराणसी, 20 मई (हि.स.)। अरब सागर से उठे ताउते चक्रवात के कारण सोनभद्र जिले में पिछले चार दिनों से आकाशीय बिजली के गरज चमक के साथ हो रही झमाझम बारिश अब कहर बरपाने लगी है। गुरूवार को जिले में अलग-अलग स्थानों पर गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर चार लोगों ने दम तोड़ दिया। वहीं, कई लोग गंभीर रूप से झुलस गये। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे को लेकर मृतकों के गांवों में देर तक कोहराम मचा रहा। जिले के घोरावल कोतवाली क्षेत्र में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर आठ लोग झुलस गये। इसमें रेही निवासी शांति देवी (32) पत्नी जितेंद्र कुमार पाल, गीता (38) पत्नी सतेंद्र पाल, राधिका देवी (24) पत्नी हरेंद्र कुमार पाल, किरन (16) पुत्री लल्लन पाल है। सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं। सभी लोग घर के बरामदे में बैठे थे। इसी दौरान बिजली की चपेट में आ गए। जिले के अति पिछड़े क्षेत्र बभनी थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर 10 वर्षीय लक्की की मौत हो गई और पांच लोग झुलस गये। सभी एक ही परिवार के सदस्य है। झुलसे लोगों में मृत बालक की मांसुनीता, बहन नैना, लाडो और दो रिश्तेदार शामिल हैं। इसी क्षेत्र के अहिरबुढ़वा गांव में मनकुवारी (50) पत्नी प्रेम चेरो पर भी आकाशीय बिजली गिर गई। मौके पर ही महिला की मौत हो गई। जिले के दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के कोरची गांव में अपने घर के बाहर नीम के पेड़ के नीचे खड़े युवक रंजीत कुमार भारती (27) पुत्र राजकुमार भारती के उपर आकाशीय बिजली गिर गई। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जिले के चोपन जुगैल थाना क्षेत्र के कुरछा गांव में भी अपरान्ह में दो सगे भाइयों नंदलाल (33) एवं मनीष (21) पर बिजली गिर गई। दोनों को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया। चोपन थाना क्षेत्र के हाईडिल कॉलोनी के पास भी रमेश (20) पुत्र राज कुमार पर बिजली गिर गई। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के वक्त वह महुए के पेड़ के नीचे बैठ कर पशुओं को चरा रहा था। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in