four-blocks-of-mirzapur-included-in-the-dark-zone-will-not-be-boring
four-blocks-of-mirzapur-included-in-the-dark-zone-will-not-be-boring

मीरजापुर के चार ब्लाक डार्क जोन में शामिल, नहीं होगी बोरिंग

- गर्मी के दिनों में पेयजल संकट उत्पन्न होने पर टैंकर ही बनेगा सहारा - 01 अप्रैल से डार्क जोन में बोरिंग कराने पर रोक मीरजापुर, 17 मार्च (हि.स.)। जिले के नरायनपुर, सीखड़, पटेहरा और राजगढ़ ब्लाक को प्रदेश सरकार ने डार्क जोन में शामिल कर दिया है। इन ब्लाकों में अत्यधिक जल दोहन से भू-जलस्तर काफी नीचे खिसक गया है। अब इन ब्लाकों में 01 अप्रैल के बाद कोई भी नयी बोरिंग नहीं करायी जा सकेगी। गर्मी के दिनों में पेयजल संकट उत्पन्न होने पर टैंकर से ही पानी की आपूर्ति एक मात्र सहारा रहेगी। जल निगम के अधिशासी अभियंता को जिला प्रशासन ने गर्मी के दिनों में डार्क जोन में पेयजल संकट से निपटने के लिए टैंकर की व्यवस्था कर लेने की हिदायत दी है। नरायनपुर, सीखड़ इलाके जहां मैदानी हैं, वहीं पटेहरा और राजगढ़ ब्लाक पहाड़ी इलाके हैं। नरायनपुर और सीखड़ ब्लाक में भू-जल के अत्याधिक दोहन के चलते जलस्तर काफी नीचे खिसक गया है। भू-जल विभाग के मुताबिक इन दोनों ब्लाकों में 70 से 80 फीट के बाद ही पानी मिल पाता है। वहीं, राजगढ़ और पटेहरा ब्लाक पहाड़ी होने के कारण जलस्तर काफी नीचे पहले से ही है। इन ब्लाकों में भी भू-जल के अत्यधिक दोहन के कारण जलस्तर काफी नीचे चला गया है। शासन ने चारों ब्लाकों को डार्क जोन में शामिल कर दिया है। इन ब्लाकों में गर्मी के दिनों में पेयजल संकट को देखते हुए जल निगम ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। पेयजल आपूर्ति के लिए टैंकर की व्यवस्था की गयी है। इसके अलावा संबंधित ग्राम पंचायतों में भी टैंकर खरीदा गया है। पाइप पेयजल योजना अभी नहीं हो पाएगी शुरू जिले में पाइप पेयजल योजना का शुभारम्भ बीते वर्ष नवंबर माह में ही कर दिया गया था, पर अभी यह योजना मूर्त स्वरूप नहीं ले पायी है। नोडल विभाग लघु सिंचाई के अधिशासी अभियंता का कहना है कि कार्यदायी संस्था अभी विभिन्न स्थानों पर टंकी का निर्माण करा रही है। इसके अलावा पाइप लाइन बिछाने का कार्य भी शुरू कराया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in