foreign-devotees-rejoiced-in-the-boat-to-lord-radhakrishna-in-iskcon-temple-amidst-supernatural-hue
foreign-devotees-rejoiced-in-the-boat-to-lord-radhakrishna-in-iskcon-temple-amidst-supernatural-hue

अलौकिक छटा के बीच इस्कॉन मंदिर में भगवान राधाकृष्ण को करवाई नौका बिहार, विदेशी भक्त हुए आनंदित

मथुरा, 06 अप्रैल (हि.स.)। वृंदावन नगर स्थित श्रीकृष्ण बलराम इस्कॉन मंदिर में मंगलवार शाम भगवान राधाकृष्ण को इस्कॉन के अध्यक्ष पंचगौड़ा दास सहित कर्मचारियों ने नौका बिहार कराया। इस दौरान मंदिर को देशी-विदेशी रंग बिरंगे फूलों से सजाया गया। ठाकुरजी की आलौकिक छटा को निहारने के लिए विदेशी भक्त मौजूद रहे। इस्कॉन मंदिर के जनसंपर्क अधिकारी विमलकृष्ण दास ने बताया कि श्रीकृष्ण बलराम इस्कॉन मंदिर में मंगलवार शाम नौका विहार लीला महोत्सव का आयोजन किया गया है, जिसमें मंदिर के आंगन को यमुना का प्रतीक रुप देकर रंगबिरंगे फूलों से सजी नौका में विराजमान ठा. राधाकृष्ण का वैदिक रीति रिवाज से इस्कॉन के अध्यक्ष पंचगौड़ा दास, सनक सनातन दास, मुकुंददत्त दास ने पूजन-अर्चन एवं आरती की गई। भक्त हरिनाम संकीर्तन की गूंज करते हुए ठाकुरजी पर पुष्पों की वर्षा कर रहे थे। हिन्दुस्थान समाचार/महेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in