food-jan-seva-samiti-distributed-ration-items-to-the-destitute
food-jan-seva-samiti-distributed-ration-items-to-the-destitute

भोजन जन सेवा समिति ने बेसहारा लोगों को बांटी राशन सामग्री

फतेहपुर, 21 मई (हि.स.)। कोरोना काल में समाजसेवी लोगों की सेवा करने के लिए आगे आने लगे हैं। शुक्रवार को भोजन जन सेवा समिति की ओर से गरीब, असहाय, बेसहारा एवं जरूरतमंद लोगों को चिन्हित करके भोजन सामग्री दी गई। समिति के सदस्यों ने शहर के खलील नगर बस्ती में बेसहारा वृद्ध मलखान व वृद्ध महिला जो अकेले जीवन यापन कर रहे हैं समिति द्वारा इन लोगों को भोजन व राशन सामग्री पहुंचायी गई। आटा, दाल, चावल, सब्जी, मसाला, तेल, नमक आदि का निशुल्क वितरण किया गया। साथ ही मास्क का वितरण कर कोरोना संक्रमण से बचने के लिए बस्ती के लोगों को जागरूक भी किया गया। समिति के संस्थापक कुमार शेखर का कहना है की ऐसे सभी जरूरतमंदों को हर संभव मदद पहुंचाई जाएगी क्योंकि लॉकडाउन में लोगों को बड़ी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। काम-धंधा बंद होने से लोगों के सामने दो वक्त की रोटी जुटा पाना बड़ा मुश्किल हो रहा है। ऐसे लोगों को समिति के पदाधिकारियों द्वारा आगे भी जरूरतमंदों को चिन्हित करके राशन एवं अन्य सहायता पहुंचाने का काम समिति के पदाधिकारियों द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए हमें सबसे स्वच्छता की जरूरत है हमें अपने आसपास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। लॉकडाउन के निर्देशों का ईमानदारी से पालन करना और शारीरिक दूरी बना कर रहना चाहिए, भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचें और घर से निकले तो किसी जरूरी काम से तो पूरी सावधानी के साथ मास्क का प्रयोग करे। इस मौके पर सहयोगी नरेश गुप्ता, अंशु प्रताप सिंह, वारिस अली, प्रखर श्रीवास्तव, अंकित वर्मा, मनीष केसरवानी, रीगन कुमार सहित कुमार शेखर आदि समिति के सदस्य मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in