follow-the-path-of-righteousness-and-justice-and-move-forward-the-stream-of-uninterrupted-and-pure-ganga-deputy-chief-minister
follow-the-path-of-righteousness-and-justice-and-move-forward-the-stream-of-uninterrupted-and-pure-ganga-deputy-chief-minister

धर्म एवं न्याय के पथ पर चलकर अविरल एवं निर्मल गंगा की धारा को आगे बढ़ाएं : उप मुख्यमंत्री

- कश्मीर में धारा 370 पुनः लागू करने का सपना कांग्रेस का धरा रह जाएगा - केशव प्रसाद मौर्य - उपमुख्यमंत्री ने गंगा सेवकों का किया सम्मान प्रयागराज, 20 जून (हि.स.)। गंगा दशहरा के अवसर पर हरिहर गंगा आरती समिति के तत्वावधान में राम घाट पर आयोजित दस दिवसीय गंगा महोत्सव के समापन दिवस पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मां गंगा की आरती एवं पूजन किया। उन्होंने कहा कि ऐसी महिमामयी प्रयागराज की पावन धरती हमारी जन्मभूमि और कर्मभूमि है। यह हमारा सौभाग्य है। इसलिए हम सभी का कर्तव्य है कि धर्म एवं न्याय के पथ पर चलकर अविरल एवं निर्मल गंगा की धारा को बनाए रखें और आगे बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि मां गंगा की कृपा से प्रयागराज की महिमा तीनों लोकों में श्रेष्ठ है और इसकी श्रेष्ठता का प्रमाण यह है कि सारी दुनिया के लोग देवी-देवताओं की शरण में जाते हैं और सारे देवी-देवता महाकुंभ के पर्व पर मां गंगा की शरण में प्रयागराज आते हैं। उन्होंने राम मंदिर निर्माण का जिक्र करते हुए कहा कि, भाजपा की सरकार में सारे राम विरोधी बेचैन हैं। जो लोग न्यायालय में राम मंदिर निर्माण में अड़चनें डाल रहे थे और जब केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार होने के कारण कामयाब नहीं हो पाए तो आज वह फिर से कुचक्र रच रहे हैं। उनका बस चले तो कुंभ का मेला भी रोक दें। मां गंगा की धारा भी रोक दें और धारा 370 पुनः बहाल कर दें। उन्होंने कहा कि धारा 370 को पुनः लागू करने का जो सपना कांग्रेस देख रही है वह अब कभी पूरा होने वाला नहीं है। उसका सपना धरा का धरा रह जाएगा। क्योंकि इस देश की जनता कांग्रेस की चाल चरित्र और चेहरा देख चुकी है और उसे कभी केंद्र की सत्ता की चाभी नहीं देने वाली है। उन्होंने गंगा घाटों पर सेवा करने वाले गंगा सेवकों को अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। जिसमें मुख्य रुप से गंगा के घाटों की सफाई करने वाले कर्मचारी, पुरोहित, नाविक, नाई और लोगों को पूजा की सामग्री उपलब्ध कराने वाले रहे। इस अवसर पर भाजपा काशी क्षेत्र के उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक अवधेश चंद्र गुप्ता ने केशव प्रसाद मौर्य एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य, विधायक हर्षवर्धन बाजपेई, एमएलसी सुरेंद्र चौधरी, पूर्व विधायक दीपक पटेल, भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी को माला पहनाकर एवं मां गंगा की स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया। कहा कि भाजपा की सरकार में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के प्रयासों से प्रयागराज का चहुंमुखी विकास हुआ है और आगे भी होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सुरेश चंद्रा एवं संचालन आभा मधुर श्रीवास्तव ने किया। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in