पांच साल के प्रथमेश ने गुल्लक तोड़ कर मंदिर के लिए दी समर्पण राशि

five-year-old-prathamesh-surrenders-money-for-the-temple-by-breaking-the-piggy-bank
five-year-old-prathamesh-surrenders-money-for-the-temple-by-breaking-the-piggy-bank

वाराणसी,06 मार्च (हि.स.)। अयोध्या में भव्य राममंदिर निर्माण के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के चल रहे 'निधि समर्पण अभियान ' में बड़ों के साथ बच्चे भी बढ़-चढ़ कर निधि समर्पित कर भगवान राम के प्रति अगाध आस्था दिखा रहे है। शनिवार को एक बार फिर ये नजारा दिखा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के काशी प्रान्त के सह प्रान्त कार्यवाह डा.राकेश तिवारी और भारतेंदु नगर कार्यवाह धर्मराज मिश्र की मौजूदगी में भाजपा महानगर के पदाधिकारी नीरज जायसवाल के पांच वर्षीय पुत्र प्रथमेश ने पूरे उत्साह के साथ अपने गुल्लक को तोड़कर उसमें बचाकर कर रखा 215 रूपये निकाल कर धन संग्रह अभियान में समर्पित कर दिया। पदाधिकारी और उनके परिवार ने कुल 63316 रुपये की समर्पण राशि अभियान में दिया। बच्चे का उत्साह और भगवान के प्रति आस्था देख सह प्रान्त कार्यवाह ने भी उसकी जमकर सराहना की। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in