five-officers-of-private-secretary-service-cadre-get-promotions
five-officers-of-private-secretary-service-cadre-get-promotions

निजी सचिव सेवा संवर्ग के पांच अधिकारियों को मिली प्रोन्नति

प्रयागराज, 18 मई (हि.स.)। हाईकोर्ट निजी सचिव सेवा संवर्ग के पांच अधिकारियों को प्रोन्नति दी गई है। महानिबंधक आशीष गर्ग की अधिसूचना के अनुसार सैयद सलमान मंसूर, संयुक्त निबंधक सह निजी सचिव श्रेणी चार को निबंधक सह प्रमुख निजी सचिव के पद पर, राम आसरे मौर्य उप निबंधक सह निजी सचिव श्रेणी तीन को संयुक्त निबंधक सह निजी सचिव श्रेणी चार, आशुतोष कुमार शुक्ल सहायक निबंधक सह निजी सचिव श्रेणी दो के पद से उप निबंधक सह निजी सचिव श्रेणी तीन, भास्कर सिंह निजी सचिव श्रेणी एक के पद से सहायक निबंधक सह निजी सचिव श्रेणी दो और नितिन कुमार वर्मा अपर निजी सचिव के पद से निजी सचिव श्रेणी एक के पद पर पदोन्नति दी गई है। उच्च न्यायालय कर्मचारी अधिकारी संघ के महासचिव बृजेश कुमार शुक्ल ने समस्त पदोन्नति प्राप्त अधिकारियों को बधाई देते हुए कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय यादव, चयन समिति के चेयरमैन एवं संघ के अध्यक्ष न्यायमूर्ति सुनीत कुमार, न्यायमूर्ति सिद्धार्थ और महानिबंधक आशीष गर्ग के प्रति आभार व्यक्त किया है। बधाई देने वालो में संघ के कमलेश कुमार सिंह, आलोक कुमार निरंजन, विजयानन्द द्विवेदी, गवेन्द्र सिंह, बृजेश कुमार यादव, पंकज कुशवाहा, भूपेश कुमार गौतम, आकांक्षा पाण्डेय, वक़ार आलम सिद्धांत साहू, आकांक्षा श्रीवास्तव, राजकुमार मिश्रा, मोहम्मद आजम, सचिन्द्र नाथ, आदिल शमीम, मिठाई लाल सोनकर, अशोक कुमार भास्कर और अखिलेश कुमार प्रमुख थे। हिन्दुस्थान समाचार/आर.एन/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.