firozabad-nodal-officer-reviews-health-services
firozabad-nodal-officer-reviews-health-services

फिरोजाबादः नोडल अधिकारी ने की स्वास्थ सेवाओं की समीक्षा

फिरोजाबाद, 16 मई (हि.स.)। जनपद में प्रदेश सरकार द्वारा भेजे गये नोडल अधिकारी ने रविवार को कोविड ब्लाक व अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया है। उन्होंने अच्छे इंतजाम को लेकर स्वास्थ विभाग की तारीफ की है। नोडल अधिकारी रिग्जियान सैम्फिल ने बताया कि शासन के आदेश पर फिरोजाबाद जनपद की स्वास्थ सेवाओं की समीक्षा करने आये हैं। हमारे द्वारा कोविड़ ब्लाक, टेस्टिंग प्रक्रिया आदि का निरीक्षण किया गया है। यहां की स्वास्थ विभाग की सेवायें काफी वेहतर है। आने वाले दिनों में हमें उम्मीद है कि कोरोना पर काबू पा सकेंगे। अभी तक कोई समस्या नहीं है। यहां का स्वास्थ विभाग अच्छे से काम कर रहा है। आगे भी स्वास्थ विभाग अच्छा काम करे जिससे यहां की जनता को लाभ मिले। ऐसा निर्देश दिया गया है। निरीक्षण के दौरान सीएमओ डा नीता कुलश्रेष्ठ मेडिकल कालेज की प्राचार्य डा. संगीता अनेजा, सीएमएस डा.आलोक शर्मा आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/कौशल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in