firozabad-meeting-building-of-district-jail-will-be-built-at-a-cost-of-7143-lakh
firozabad-meeting-building-of-district-jail-will-be-built-at-a-cost-of-7143-lakh

फिरोजाबाद : 71.43 लाख की लागत से बनेगा जिला कारागार का मुलाकात भवन

- विधायक मनीष असीजा ने किया निर्माण कार्य का शुभारम्भ फिरोजाबाद, 07 जून (हि.स.)। जिला कारागार के मुलाकात भवन के निर्माण एवं विस्तार के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने भाजपा विधायक के प्रस्ताव पर 71 लाख 43 हजार की धनराशि स्वीकृत की है। सोमवार को विधायक मनीष असीजा ने जिला कारागार परिसर में हवन यज्ञ एवं एक वयोवृद्ध कैदी के हाथों से नारियल फोड़कर निर्माण कार्य का शुभारंभ कराया है। इस मौके पर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि समय-समय पर जिला कारागार अधीक्षक एवं अन्य स्टॉफ के साथ मुलाकात और चर्चा के बाद जिला जेल में अत्यंत आवश्यक एवं मूलभूत सुविधाओं एवं समस्याओं पर चर्चा के बाद यह निकल कर आया कि जिला जेल में बंदियों की संख्या को दृष्टिगत रखते हुए इसका जो मुलाकात भवन बना है वो बहुत छोटा है। इसलिए बंदियों से मुलाकात करने आने वाले आगंतुकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। धूप, वर्षा और सर्दी को भी कभी-कभी झेलना पड़ता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं कारागार मंत्री जयप्रताप सिंह के समक्ष यह समस्या रखी। इस पर प्रदेश सरकार के कारागार विभाग की ओर 71 लाख 43 हजार रुपये की ग्रांट स्वीकृत की गई है। जिस कार्य का शुभारंभ आज किया गया है। जेल अधीक्षक अनिल कुमार राय ने कहा कि थोड़े से समय की मुलाकात में विधायक को जो आवश्यक कार्य मेरे द्वारा सुझाया गया था। उन्होंने एक अभिभावक के रूप में उस कार्य को उम्मीद से पहले कराकर एक कीर्तिमान स्थापित किया है। इसके अलावा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, सुनील शर्मा, सत्यवीर गुप्ता, श्याम सिंह यादव, भगवानदास शंखवार, रविंद्र शर्मा, ठाकुर राकेश कुमार सिंह, राधेश्याम यादव आदि ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता जेल अधीक्षक अनिल कुमार राय एवं संचालन प्रधानाचार्य भगवानदास शंखवार ने किया। हिन्दुस्थान समाचार/कौशल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in