firozabad-bjp-and-sp-candidates-are-in-the-fray-for-zipa-the-nominations-of-both-are-correct-in-the-investigation
firozabad-bjp-and-sp-candidates-are-in-the-fray-for-zipa-the-nominations-of-both-are-correct-in-the-investigation

फिरोजाबादः जिपंअ के लिये भाजपा व सपा उम्मीदवार मैदान में, जांच में दोनों के नामांकन सही

फिरोजाबाद, 26 जून (हि.स.)। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए शनिवार को भाजपा व सपा के उम्मीदवारों ने नामांकन किया। दोनों ही उम्मीदवारों के नामांकन पत्र जांच में सही पाये गये है। दोनों ही उम्मीदवार अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे है। अध्यक्ष पद की कुर्सी किस दल की होगी यह तो भविष्य के गर्भ में छुपा है लेकिन जिले में दोनों ही दलों के बीच राजनैतिक जंग छिड़ी हुई है। जनपद में 33 जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित होकर आये है। जीत के लिये किसी भी दल को 17 जिला पंचायत सदस्यों का समर्थन चाहिये। शनिवार को अध्यक्ष पद के लिये नामांकन हुआ। न्यायालय जिलाधिकारी कक्ष में जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह के समक्ष भाजपा प्रत्याशी के रूप में वार्ड संख्या 15 की जिला पंचायत सदस्य हर्षिता सिंह एवं सपा प्रत्याशी के रूप में वार्ड संख्या 31 की जिला पंचायत सदस्य रूचि यादव ने अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के दौरान प्रशासन द्वारा कलेक्ट्रेट पर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के बंदोवस्त किए गए थे। कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर से ही सभी का प्रवेश पूरी तरह से रोक दिया गया था। खुले स्थानों को बैरिकैडिंग कराकर बंद कर दिया था तथा न्यायालय कक्ष के बाहर प्रत्याशियों एवं उनके प्रस्तावकों की थर्मल स्कैनिंग की जांचोपरांत ही नामांकन कक्ष में प्रवेश करने दिया गया। नामांकन के पश्चात 03 बजे के बाद नाम निर्देशन की संवीक्षा का कार्य जिलाधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी की देखरेख में पूर्ण किया गया तथा दोनों प्रत्याशियों के नामांकन को वैध एवं सही पाया गया। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने बताया है कि 29 जून तक प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकते है। इसके बाद 03 जुलाई को मतदान पूर्वान्ह 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक होगा और उसके बाद मतगणना प्रारम्भ होगी, मतगणना पूरी होने के बाद परिणाम की घोषण की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/कौशल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in