firefighters-honored-who-rescued-eight-people-trapped-in-the-fire
firefighters-honored-who-rescued-eight-people-trapped-in-the-fire

आग में फंसे आठ लोगों को सुरक्षित निकाल लेने वाले दमकलकर्मी सम्मानित

पुलिस कमिश्नर ए.सतीश गणेश ने फायर सर्विस के अफसरों और जवानों को दिया प्रशस्ति पत्र वाराणसी,15 जून (हि.स.)। चेतगंज थाना क्षेत्र के अंधरापुल स्थित जूते के गोदाम में लगी आग के बीच फंसे आठ लोगों को सुरक्षित निकाल लेने वाले दमकलकर्मियों और अफसरों को पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने मंगलवार को सम्मानित किया। पुलिस कमिश्नर ने मुख्य अग्निशमन अधिकारी अनिमेष सिंह और उनके टीम को प्रशस्ति पत्र देकर जमकर हौसला बढ़ाया। बताते चलें, रविवार की शाम अंधरापुल स्थित तीन मंजिले जूते के गोदाम में आग लग गई। आग और धुंए के बीच तीसरी मंजिल पर फंसे भवन स्वामी और उसके परिवार को दमकल कर्मियों ने हाइड्रोलिक प्लेटफार्म की सहायता से सुरक्षित निकाल दिया। इस बचाव कार्य के दौरान मुख्य अग्निशमन अधिकारी अनिमेष सिंह एवं मुख्य अग्निशमन अधिकारी चेतगंज कुंवर सिंह भी जवानों के साथ डटे रहे। पिछले दो दिन से सोशल मीडिया के जरिये लोग फायर सर्विस की टीम को सराहते रहे। अफसरों के साथ सम्मानित होने वाले जवानों में उदयभान सिंह, शशिकांत सिंह, तैय्यब अली, निर्मल कुमार और वाहन चालक श्रीधर यादव शामिल है। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in