fire-burning-due-to-fire-of-fire-seven-houses-burnt-to-ashes
fire-burning-due-to-fire-of-fire-seven-houses-burnt-to-ashes

चूल्हे की चिंगारी से लगी भीषण आग , सात घर जलकर राख

घर में रखी साइकिल बर्तन जरूरी दस्तावेज सब जल गए हैं, राजस्व कर्मियों ने नुकसान का आंकलन किया शुरू औरैया, 18 अप्रैल (हि. स.)। बेला थाना के सहार क्षेत्र में रविवार को चूल्हे की चिंगारी से लगी आग में सात आशियाने राख हो गए। आग लगने के बाद अफरा तफरी के बीच बुझाने के प्रयास शुरू किए गए लेकिन सफलता न मिलने पर फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दमकल गाड़ी खराब होने की बात कहते हुए सूचना को अनसुना कर दिया गया, जिससे सात परिवार बेघर हो गए। स्थानीय लोगों ने दमकल न पहुंचने पर आक्रोश जताया है। थाना बेला के कस्बा सहार चौकी क्षेत्र में रविवार को चूल्हे की चिंगारी से कच्चे मकान में आग लग गई। सहार चौकी इंचार्ज सतीश चंद्र के अनुसार छुन्नू की पत्नी घर में एक किनारे बनी रसोई में चूल्हे पर खाना बना रही थी। चूल्हे पर बर्तन में पानी रखकर वह किसी जरूरी कार्य से घर से बाहर आ गई। इस बीच चूल्हे से निकली चिंगारी से आसपास लकड़ी के बुरादे सुलगने लगे और आग लग गई।छप्पर तक आग फैलने से आसपास के छह कच्चे घर भी चपेट में आ गए। लाॅकडाउन होने से गश्त कर रही पुलिस शोर सुनकर पहुंच गई। ग्रामीणों की मदद से समर व बाल्टी से पानी भर भरकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया वही चौकी इंचार्ज खुद पानी का पाइप लिए आग बुझाते नजर आए जिससे ग्रामीणों ने खूब प्रसंसा की और फायर बिग्रेड बिधूना को फोन किया गया। लेकिन, दमकल गाड़ी खराब होने की बात कहकर अधिकारियों ने सूचना को अनसुना कर दिया। आग लगने के लगभग डेढ़ घंटे बाद पहुंची दमकल गाड़ी लेकिन तबतक सभी मकान जल चुके थे।जिससे ग्रामीणों में जिला प्रशासन प्रतिआक्रोश देखने को मिला दमकल जवानों ने सुलगते मलबे पर पानी डालकर आग को ठंडा किया। वहीं मौके पर बेला थाना प्रभारी पप्पू सिंह भी पहुंचे,सहार चौकी इंचार्ज सतीश चंद्र यादव ने बताया कि छुन्नू के घर लगी आग से रविंद्र, सुरेंद्र, सुदामा, रामादेवी, प्रमोद, विनोद के घर भी जल गए। आग में गृहस्थी का सामान जलने से ज्यादा नुकसान होने का अनुमान है। घर में रखी साइकिल, बर्तन, जरूरी दस्तावेज सब जल गए हैं। प्रशासन को अग्निकांड की सूचना दे दी गई। हिन्दुस्थान समाचार / सुनील/मोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in