fir-will-be-lodged-against-the-center-in-charge-for-wrongdoing-in-wheat-procurement--district-magistrate
fir-will-be-lodged-against-the-center-in-charge-for-wrongdoing-in-wheat-procurement--district-magistrate

गेहूं खरीद में गड़बड़ी करने पर केन्द्र प्रभारी के खिलाफ होगी एफआईआर- जिलाधिकारी

- केन्द्र प्रभारी पर कार्रवाई करने के साथ ही दिये जांच के निर्देश हमीरपुर, 07 जून (हि.स.)। गेहूं की खरीद में अनियमिततायें कर मनमाने ढंग से खरीद मामले में जिलाधिकारी डॉ.ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने सोमवार को क्रय विक्रय केन्द्र सुमेरपुर के केन्द्र प्रभारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने अधिक मात्रा में गेहूं की खरीद होने के बावजूद खरीद में शिकायतें आने पर जांच के निर्देश दिये। जिलाधिकारी कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल में आज दोपहर समीक्षा बैठक कर रहे थे। जनपद में इस वर्ष 45,307 मीट्रिक टन गेहूं खरीद होने के बावजूद जोकि गत वर्ष की तुलना में 12 हजार मीट्रिक टन से भी अधिक खरीद होने के बावजूद गेहूं खरीद में शिकायतें प्राप्त होने पर जिलाधिकारी ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। कहा कि इतनी अधिक मात्रा में गेहूं खरीद होने के बावजूद भी गेहूं खरीद में शिकायतें क्यों प्राप्त हो रही हैं, इसकी जांच की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी एसडीएम, खाद्य विपणन अधिकारी, सहायक निबंधक सहकारिता तथा क्रय केंद्र में लगे अन्य अधिकारियों द्वारा क्षेत्र में नियमित रूप से निरीक्षण करें तथा गेहूं खरीद की व्यवस्थाओं में आ रही समस्याओं को सक्रिय होकर निस्तारित करें। उन्होंने कहा कि सभी सम्बंधित अधिकारियों द्वारा प्रतिदिन क्रय केंद्रों का निरीक्षण कर वहां पाई गई कमियों को दुरुस्त कराई जाए तथा उसकी रिपोर्ट दी जाए। उन्होंने कहा कि बारदाना का मिसयूज ना होने पाए, बारदाने का एक-एक हिसाब रखा जाए। गेहूं खरीद के बाद समय से डिलीवरी हो तथा वास्तविक किसानों की गेहूं खरीद हो। कहा कि किसी भी बिचौलिए अथवा व्यापारियों का गेहूं नहीं खरीदा जाना चाहिए अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसानों का गेहूं खरीद के बाद उसका नियमानुसार समय से भुगतान किया जाए। एक दिन में निर्धारित क्षमता से ज्यादा खरीद न की जाए। उन्होंने कहा कि क्रय केंद्रों पर बिचौलियों/व्यापारियों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई की जाए। संदिग्ध व्यक्तियों की तत्काल जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सहकारी क्रय केंद्रों से अधिक शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। अतः सहायक निबंधक सहकारिता द्वारा अपने क्रय केंद्रों का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाएं दुरुस्त करायें। उन्होंने कहा कि सरीला, राठ व मौदहा के क्रय केंद्रों पर विशेष ध्यान दिया जाए। सभी अधिकारियों को प्रतिदिन के निरीक्षण का टारगेट दिया जाए। गेहूं खरीद नियमानुसार हो इसमें कोई अनियमितता ना होने पाए। गेहूं खरीद टोकन व्यवस्था के अनुसार क्रमानुसार ही किया जाए, इसमें कोई भी भेदभाव की शिकायत नहीं आनी चाहिए। कहा कि अधिक मात्रा में क्रय केंद्रों पर गेहूं ले जाने वाले का मौके पर जाकर सत्यापन अवश्य किया जाए। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in