दो कारों के बीच आमने सामने भीषण टक्कर, चार घायल
बांदा, 09 फरवरी (हि.स.)। जनपद के नेशनल हाईवे पर खैराडा के समीप मंगलवार को दो कारों के बीच आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हुई। जिससे दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। घटना दोपहर में महोबा रोड पर हुई। स्कॉर्पियो कार में खैराडा के निवासी विनोद सिंह (44) व कामता विश्वकर्मा (30) सवार थे जबकि शहर कोतवाली अंतर्गत कालू कुआं निवासी सुनील सोनी (32) आशा चरण केस्टा कार में सवार थे। दोनों कारों के बीच आमने-सामने टक्कर हुई टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों कार आपस में टकराने के बाद सड़क से नीचे गिर गई। दोनों कारें क्षतिग्रस्त हुई हैं और चारों कार सवार गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इस बारे में डॉक्टर विनीत सचान ने बताया कि सड़क हादसे में घायल चार लोगों को ट्रामा सेंटर में लाया गया है। जिनका इलाज किया जा रहा है। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। इस बीच घटना की सूचना पाकर घायलों के परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए हैं। घायलों को मटौंध थानाध्यक्ष ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल-hindusthansamachar.in