फतेहपुर : आम बजट से जिले के लोगों की जगी उम्मीद, आत्मनिर्भर भारत से बदलेगी जनता की तकदीर

fatehpur-with-the-general-budget-the-people-of-the-district-have-high-hopes-self-reliant-india-will-change-the-fate-of-the-people
fatehpur-with-the-general-budget-the-people-of-the-district-have-high-hopes-self-reliant-india-will-change-the-fate-of-the-people

फतेहपुर, 01 फरवरी (हि.स.)। देश का आम बजट संसद में सोमवार को पेश होने पर जिले में मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली। जहां व्यापारियों ने रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं में राहत न मिलने पर तीखी आलोचना की। वहीं, आत्मनिर्भर भारत के लिए भारी भरकम बजट से युवाओं और किसानों को उम्मीद दिख रही है कि इससे रोजगार के नये अवसर जरूर मिलेंगे और जनता के दिन जरूर बहुरेंगे। संसद में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने 2012-22 का आम बजट पेश किया। जिले लेकर कुछ मुद्दों पर सरकार को लोगों ने आड़े हाथ लिया। वहीं भ्रष्टाचार, महिला सुरक्षा व सशक्तिकरण, पारदर्शी प्रशासन, कोरोना से बचाव सहित तमाम मुद्दों पर सरकार के प्रयासों को सराहा भी गया। व्यापार मण्डल अध्यक्ष किशन महलोत्रा ने आम बजट को आम जनता के खिलाफ बताते हुए कहा कि आम जनता की आवश्यक वस्तुओं जैसे रसोई गैस, पेट्रोल, डीजल सहित किसी चीज में राहत न मिलना दु:खद है। उन्होंने कहा जीएसटी में भी व्यापारियों को कोई राहत नहीं मिली जबकि इस बजट से उम्मीद थी कि जीएसटी दर अवश्य कम होगी। वहीं, पत्तागोभी की व्यवसायिक खेती कर आय दुगनी कर रहे किसान नेता प्रहलाद पटेल ने कहा कि किसानों की आय दुगनी करने के जो प्रयास सरकार द्वारा किये गये उनका सही फायदा किसानों तक नहीं पहुंच रहा है। लेकिन सरकार किसान सम्मान निधि योजना सराहनीय है। इन योजनाओं के द्वारा हर किसान को साल भर में 6 हजार रुपये गरीब किसानों के लिए बड़ी राहत है। अब किसान समय से बीज व खाद खरीद कर अच्छी उपज करने लगा है लेकिन कृषि बिल के बाद खुले बाजार में धान के रेट गिरने पर रोष भी व्यक्त किया। महिला सुरक्षा व सशक्तिकरण के मुद्दे पर महिला समाजसेवी जयश्री पाण्डेय ने सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने पिछली सरकारों ने बेहतर कदम उठाये है जिससे महिलाओं भयमुक्त होकर अपने काम कर रही है। उन्होंने कहा भ्रष्टाचार में भी पहले से कमी आयी है। प्रशासन में पारदर्शिता से धीरे-धीरे सुधार आ रहा है लेकिन अभी और प्रयास किये जाने की जरुरत है। आत्मनिर्भर भारत निर्माण के लिए जारी भारी भरकम बजट पर युवाओं ने खुशी का इजहार किया कि इस बजट से रोजगार के अवसर खुलेगे। कुछ लोगों का मानना है कि पर्यावरण, स्वच्छ जल, प्रदूषण पर उठाये गये कदम से आम लोगों की जिन्दगी में सुधार होगा और स्वस्थ जीवन के लिए माहौल बनेगा। हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in