fatehpur-ramkatha-makes-your-mind-bright---sadhvi-roshni-shastri
fatehpur-ramkatha-makes-your-mind-bright---sadhvi-roshni-shastri

फतेहपुर: रामकथा से तन मन होता है उज्जवल - साध्वी रोशनी शास्त्री

- गांव में बही अध्यात्म व ज्ञान की गंगा फतेहपुर, 22 जनवरी (हि.स.)। देवी मंदिर के दरबार में आयोजित नौ दिवसीय पंच कुंडी शिवशक्ति महारुद्र यज्ञ में आध्यात्मिक ज्ञान की गंगा बहाते हुए साध्वी रोशनी शास्त्री ने कहा कि राम कथा सुनने से तन मन और उज्जवल हो जाता है तथा जीवन शैली और आत्मा को एक नया रूप मिलता है। खजुहा ब्लाक क्षेत्र के टिकरी गांव में अलग देवी मंदिर के दरबार में चल रही नौ दिवसीय पंच कुंडी शिवशक्ति महारुद्र यज्ञ में ज्ञान की गंगा बहाते हुए उन्होंने कहा कि राम कथा का महत्व हमेशा रहा है और आगे भी रहेगा यह भगवान की लीला चित्रों गुणों की गाथा है इसके श्रवण और कथन के प्रति हमेशा एक नवीनता का भाव बना रहता है और जीवन का कल्याण होता है उन्होंने कहा कि राम कथा में भगवान प्रभु श्री राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न के चरित्र में प्रदर्शित त्याग और तपस्या को दर्शाया जाता है जिसके चलते सुनने वालों के अंदर भी ऐसे महान गुणों का समावेश हो जाता है और उनका भी व्यक्तित्व निखर जाता है। उन्होंने कहा कि भगवान की कथा सुनना चाहिए और इसका पढ़कर श्रवण भी करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वीर हनुमान प्रभु राम के अनन्य भक्त थे और अनन्य भक्त होने के कारण ही वीर हनुमान बेहद शक्तिशाली और परमवीर थे उन्होंने कहा कि राम नाम जपने से अंतःकरण और बाहरी आचरण दोनों प्रकाशित हो जाते हैं और जीवन में आनंद ही आनंद की प्राप्ति होती है। हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in