fatehpur-monitoring-of-enrollment-centers-with-drone-cameras
fatehpur-monitoring-of-enrollment-centers-with-drone-cameras

फतेहपुर: ड्रोन कैमरे से नामांकन केन्द्रों की हो रही निगरानी

-नामांकन के आखिरी दिन बढ़चढ़ नामांकन कराने पहुँचे प्रत्याशी -जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे नामांकन केन्द्रों का कर रही निरीक्षण, कर्मचारियों को दिशा निर्देशों के पालन की दी हिदायत फतेहपुर, 15 अप्रैल (हि.स.)। जिले में गुरुवार को नामांकन के आखिर दिन प्रत्याशी बढ़चढ़ नामांकन केन्द्रों में पहुँचते दिखे जिससे नामांकन केन्द्रों में काफी भीड़ रही। ड्रोन कैमरों से नामांकन केन्द्रों की निगरानी की जा रही है और जिलाधिकारी भी नामांकन केन्द्रों का भ्रमण कर वहां की यथास्थिति का जायजा ले रही है। नामांकन केन्द्रों में लगे कर्मचारियों से जानकारी लेने के बाद व्यवस्था को संतोषजनक बताया। जिले में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नामांकन का आज आखिरी दिन है। इसलिए जिले के 13 विकासखण्ड व कचहरी परिसर में प्रत्याशियों की काफी भींड़ रही। सभी नामांकन केन्द्रों की व्यवस्था पर निगरानी रखने के लिए जिला प्रशासन ने ड्रोन कैमरों को लगाया है। जो नामांकन केन्द्रों के पूरे क्षेत्र को अपनी जद में लेकर पल पल की खबर से जिला प्रशासन को अपडेट कर रहे हैं। वहीं जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे व पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल टीम के साथ नामांकन केन्द्रों का भ्रमण कर व्यवस्था का जायजा ले रही हैं। कर्मचारियों से बात कर उनकी समस्याओं का समाधान कर रही हैं और नामांकन के लिए जारी दिशा निर्देशों के पालन की हिदायत भी दे रही हैं। जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने बताया कि आज जिले में पंचायत चुनाव के नामांकन का आखिरी दिन है। इसलिए प्रत्याशियों की भीड़ कुछ ज्यादा रही लेकिन किसी को नामांकन में कोई दिक्कत न हो इसकी पूरी व्यवस्था की गई है। ड्रोन कैमरे से भी सभी केन्द्रों की निगरानी कर वहां की समस्याओं व व्यवस्थाओं को जानने का प्रयास किया गया है और उनका समाधान भी त्वरित किया जा रहा है। कोविड19 के बचाव के लिए सामाजिक दूरी व मास्क लगाने का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। नामांकन केन्द्रों की व्यवस्था को संतोष जताते हुए बेहतर बताया। हिन्दुुुस्थान समाचार/देवेन्द्र/मोहित

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in