fatehpur-maharaja-sohail-a-kind-emperor---jayakumar-singh-quotjackiequot
fatehpur-maharaja-sohail-a-kind-emperor---jayakumar-singh-quotjackiequot

फतेहपुर : महाराजा सोहेल एक दयालु सम्राट - जयकुमार सिंह "जैकी"

- महाराजा सुहेलदेव की जयंती पर अमर शहीदों को किया गया नमन, छात्र-छात्राओं द्वारा निकाला गया जुलूस फतेहपुर, 16 फरवरी (हि.स.)। महाराजा सुहेलदेव की जयंती के मौके पर बावन इमली के अमर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया इस मौके पर एक गोष्ठी का आयोजन भी हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद कारागार राज्य मंत्री जय कुमार सिंह ने कहा कि महाराजा सोहेल एक दयालू व शक्तिशाली सम्राट के रूप में जनता के बीच प्रसिद्ध थे और कई बार दुश्मनों को पराजित करने का काम किया था और जनता की भलाई के लिए भी समर्पित रहते थे। जयंती के अवसर पर उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से शिक्षा ली महाराजा सुहेलदेव के व्यक्तित्व और कृतित्व से हम सब को सीख लेनी चाहिए। इतिहास में उनका नाम हमेशा याद रखा जाएगा और आने वाली पीढ़ियां उन्हें हमेशा याद कर उनके पद चिन्हों में चलने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि आज महाराजा सुहेलदेव के जन्मदिन के मौके पर हम सभी देशवासी उन वीर शहीदों को भी याद कर रहे हैं जिन्होंने देश को आजाद कराने में अपनी जान निछावर कर दिया था। इस मौके पर उप जिलाधिकारी प्रियंका, ईओ नगर पालिका परिषद निरुपमा प्रताप, सभासद बेदू गुप्ता, सभासद रामजी गुप्ता सभासद शशी पटेल, अशोक उत्तम, मनोज शुक्ला, धर्मेंद्र यादव, सहित तमाम लोग मौजूद रहे। वही, महाराजा सुहेलदेव की जयंती के मौके पर बिंदकी में नगर पालिका परिषद नेहरू इंटर कॉलेज के छात्रों द्वारा एक जुलूस निकाला गया और महाराजा सुहेलदेव अमर रहे-अमर रहे के नारे भी लगाए गए। इस मौके पर नगर पालिका परिषद की ईओ नि रूपमा प्रताप नगर पालिका परिषद के सफाई स्पेक्टर राजेंद्र सिंह जेई प्रवीण कुमार सहित कई लोगों ने ललौली चौराहे में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर तथा गांधी चौराहे में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in