fatehpur-hundreds-of-people-got-vaccine-in-vaccination-mega-camp
fatehpur-hundreds-of-people-got-vaccine-in-vaccination-mega-camp

फतेहपुर: वैक्सीनेशन मेगा कैंप में सैकड़ों लोगों ने लगवाई वैक्सीन

- उद्योग व्यापार कंछल गुट द्वारा किया गया आयोजन, वैक्सीन लगवाए जाने को लेकर लोगों में दिखा उत्साह फतेहपुर, 28 जून (हि.स.)। जिले में सोमवार को उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल कंछल गुट नगर इकाई द्वारा आयोजित विशेष वैक्सीनेशन मेगा कैंप में सैकड़ों लोगों ने वैसलीन लगवाई। वैक्सीन लगवाने को लेकर लोगों में उत्साह का माहौल दिखाई दिया। बिन्दकी नगर के तहसील के सामने स्थित बारात शाला भवन में आज उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल कंचल गुट नगर इकाई द्वारा एक विशेष वैक्सीनेशन मेगा कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सैकड़ों लोगों को वैक्सीन लगाई गई। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों में वैक्सीन लगवाने को लेकर भारी उत्साह दिखा। लोग स्वेच्छा से वैक्सीन लगवाने पहुंचे थे। उद्योग व्यापार मण्डल कंछल गुट के पदाधिकारियों ने कोरोना से बचाव के लिए लोगों से वैक्सीन लगवाए जाने की अपील करते हुए लोगों से कहा कि वैक्सीन लगाए जाने से कोई परेशानी नहीं होती, भ्रम में न रहें बल्कि वैक्सीन लगवाने से रोग प्रतिरोधक क्षमता शरीर में बढ़ती है और शरीर पूरी तरह से स्वस्थ रहता है। इस मौके पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल कंचनपुर नगर इकाई के अध्यक्ष लक्ष्मी चंद्र उर्फ मोना ओमर, महामंत्री मोहम्मद ताज सिद्दीकी, कोषाध्यक्ष अनूप गुप्ता, मीडिया प्रभारी बृजेंद्र गुप्ता, संगठन मंत्री मोहम्मद इम्तियाज, राजेश गुप्ता, रिंकू तिवारी, कन्हैया, अनमोल, अनुपम, राम किशन गुप्ता, उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल कंछल गुट महिला इकाई की नगर अध्यक्ष स्वाति ओमर, सरोज गुप्ता, ब्रम्हाकुमारी, स्वाति गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in