फतेहपुर: कोरोना की जांच न होने पर प्रत्याशियों ने एसडीएम से की शिकायत
- कोविड एंटीजन किट न होने से वापस लौटे प्रत्याशी और मतगणना एजेंट फतेहपुर, 30 अप्रैल (हि.स.)। जिले में शुक्रवार को जिला अस्पताल में मतगणना के लिए कोविड जांच रिपोर्ट लेने वाले प्रत्याशियों व एजेंटों की भारी भीड़ जमा हो गयी। लम्बी कतारें लगी रही। कोविड जांच किट कम पड़ जाने पर जांच की मारामारी में विवाद भी हुआ। विवाद की शिकायत पर पहुँचे एसडीएम ने डॉक्टरों से हकीकत जानी। स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक को बुलाकर पूछताछ किया तब पता चला कि कोरोना जांच के लिए प्रयुक्त होने वाली एंटीजन किट कम मात्रा में थी कुछ लोगों की जांच हुई इसके बाद जांच बंद कर दी गई। शाम तक एंटीजन किट आने के बाद शनिवार को जांच करने की बात कही गई जिसके बाद प्रत्याशी तथा मतगणना एजेंट अपने घरों को वापस चले गए। जिले में पंचायत चुनावों की मतगणना के लिए प्रत्याशी व मतगणना एजेंट अपनी कोविड जांच कराने के लिए भारी संख्या में जिला अस्पताल व अन्य स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए। थोड़ी देर तो कुछ लोगों की कोरोना की जांच हुई। इसके बाद काम बंद कर दिया गया जिसके चलते नाराज सैकड़ों की संख्या में जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत, ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी तथा मतगणना एजेंट जमकर नाराज हुए और बवाल भी किया। कुछ लोगों ने इसकी शिकायत प्रशासन से किया। शिकायत के बाद उपजिलाधिकारी प्रमोद झा जिला अस्पताल पहुँचे। वहीं बिन्दकी उपजिलाधिकारी प्रियंका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची और पूरे मामले की जांच किया। उपजिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ सुनील चौरसिया को बुलाया और कोरोना की जांच ना होने के संबंध में कारण पूछा जिस पर सीएचसी अधीक्षक ने बताया कि कोरोना की जांच के लिए कोविड-19 एंटीजन किट नहीं है। इसलिए जांच बंद कर दी गई है। आज शाम तक एंटीजन किट आएगी तो शनिवार की सुबह कोरोना की जांच फिर शुरू कर दी जाएगी। बताते चलें कि, नई गाइडलाइन के अनुसार 2 मई को होने वाले मतगणना में वही प्रत्याशी और मतगणना एजेंट प्रवेश कर पाएंगे जिनकी कोरोना की जांच नेगेटिव रहेगी। यदि कोई प्रत्याशी अथवा मतगणना एजेंट कोरोना पॉजिटिव पाया गया तो उसका मतगणना स्थल पर प्रवेश कतई नहीं दिया जाएगा। इसको लेकर प्रत्याशियों तथा मतगणना एजेंट में लगातार प्रयास है कि उनकी कोरोना की जांच हो जाए और उनका पास बन सके। जिसके चलते 2 मई को होने वाले मतगणना में वह शामिल हो सकें। इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ पंकज अवस्थी भी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र