fatehpur-burning-46-bigha-wheat-crop-from-harvester-spark
fatehpur-burning-46-bigha-wheat-crop-from-harvester-spark

फतेहपुर : हार्वेस्टर की चिंगारी से 46 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक

- मौके पर पहुंची राजस्व टीम ने किया नुकसान आकलन फतेहपुर, 10 अप्रैल (हि.स.)। जिले में शनिवार को हार्वेस्टर की चिंगारी से अचानक गेहूं की फसल में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की चपेट में एक ट्रैक्टर की ट्राली भी जल गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक 46 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई।सूचना पाकर मौके पर पहुंची राजस्व टीम नुकसान का आकलन करने में जुटी रही। बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के दरियापुर गांव निवासी किशनपाल के खेत में हार्वेस्टर चल रहा था। इसी दौरान हार्वेस्टर से उठी चिंगारी गेहूं की फसल पर जा गिरी। चिंगारी देखते ही देखते भीषण आग में तब्दील हो गई। वहीं, ट्रैक्टर की खड़ी ट्राली में भी आग लग गई और ट्राली के टायर धू-धूकर जलने लगे। उधर आग लगातार विकराल रूप धारण करती जा रही थी। आग लगने की जानकारी मिलने पर छीछा, दरियापुर, कोरवा, भवानीपुर, अमेंना सहित आधा दर्जन गांव के हजारों लोग मौके पर पहुंच गए। लगभग डेढ़ घंटे अथक प्रयास और कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया। ग्रामीणों के अनुसार, आग लगी में हाफिज, कल्लू, उजैर, अंसार अहमद, पप्पू, सलाउद्दीन आदि किसानों की कुल 46 बीघा गेहूं जलकर राख हो गई। वहीं, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड पर ग्रामीणों ने जमकर नाराजगी जताते हुए कहा कि डेढ़ घंटे तक फसल जलती रही और इतनी देर में फायर बिग्रेड आई। सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह भी पुलिस बल के साथ पहुंचे और राजस्व टीम भी पहुंची। लेखपाल जगतपाल ने कहा कि आग से जली फसल के नुकसान का आकलन किया। रिपोर्ट को उच्चाधिकारियों को सौंप कर शीघ्र किसानों मुआवजा दिलाया जायेगा। हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in