fatehpur-10-bigha-wheat-crop-burnt-to-ashes-due-to-short-circuit-loss-of-millions
fatehpur-10-bigha-wheat-crop-burnt-to-ashes-due-to-short-circuit-loss-of-millions

फतेहपुर: शार्टसर्किट से 10 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख, लाखों का नुकसान

फतेहपुर, 26 मार्च (हि.स.)। जिले में शुक्रवार को हाईटेशन बिजली के तारों की शार्टसर्किट होने से दस बीघे की गेहूँ की फसल जलकर राख हो गयी। गांव वालों की माने तो करीब तीन लाख रुपये की फसल का नुकसान हो गया है। ग्रामीणों ने मिलकर किसी तरह आग बुझाने में सफलता पायी। ललौली थाना व कस्बा निवासी सईद अली के खेत से हाईटेंशन बिजली की लाइन निकली है। जर्जर तारों की वजह से तार टूट कर गिर जाने से करीब दस बीघा गेहूं की फसल जल कर राख हो गई। शईद अली व खातिब खान आदि बटाई के खेत सर्वेश पाल, दर्शन पाल आदि को दिए हैं आज बिजली के तात्र टूटने से आग लग जाने से फसल जल गई। आग लगते ही ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाने में कामयाब हुए हैं अगर ग्रामीण वहां पर नहीं पहुंचते तो हजारों बीघा गेहूं की फसल जल जाती। सभी ग्रामीणों ने मिलकर आग बुझाई। लाइनमैन मुन्ना ने बताया कि गर्मी के सीजन में चलती लाइन में बिजली के तार गर्म हो जाते हैं तारों पर चिड़िया बैठ गई थी जिसके कारण शॉर्ट सर्किट हो गया है जहां जहां पर जमफर लगे हुए हैं वहां से भी शॉर्ट सर्किट हो जाती हैं। आज की शार्टसर्किट सें ललौली के किसानों की फसल जल गयी है जिससे करीब तीन लाख रुपये की फसल का नुकसान पीड़ित किसानोन ने बताया है।जिसकी सूचना उच्चाधिकारियों की दी गयी है। हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र/मोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in