farrukhabad-no-member-should-be-arrested-till-elections-sp
farrukhabad-no-member-should-be-arrested-till-elections-sp

फर्रुखाबाद: चुनाव तक किसी सदस्य की गिरफ़्तारी न की जाय : सपा

जिला पंचायत चुनाव में उत्पीड़न का लगाया आरोप फर्रुखाबाद, 29 जून (हि.स.)। समाजवादी पार्टी के नेताओं ने मंगलवार को जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक से मिलकर जिला पंचायत चुनाव में उत्पीड़न किये जाने की शिकायत दर्ज कराई है। सपा नेताओं ने मांग की कि सपा समर्थित जिन जिला पंचायत सदस्यों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है, उन्हें चुनाव तक गिरफ्तारी न की जाए। जिलाध्यक्ष नदीम फारुकी, पूर्व सांसद चंद्र भूषण सिंह मुन्नू बाबू, पूर्व मंत्री का दर्जा प्राप्त मंत्री सतीश दीक्षित, पूर्व विधायक प्रताप सिंह, डॉ जितेंद्र सिंह यादव एवं डॉ सुबोध यादव ने जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह से भेंट की। सपा नेताओं ने डीएम से मांग की, कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद के निर्वाचन में पारदर्शिता एवं निष्पक्षता से कार्य किया जाए। राज्य निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप किसी निर्वाचित सदस्य के विरुद्ध मतदान तक कोई कानूनी कार्रवाई अमल में न लायी जाए। मतदान के चलते किसी भी सदस्य के परिजनों तथा सपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के विरुद्ध दबाव बनाने के लिए उत्पीड़न कार्रवाई न की जाए। सपा नेताओं ने डीएम को बताया कि पिछले दिनों कोतवाली मोहम्दाबाद थाना कमालगंज, कोतवाली कायमगंज में दर्ज किए गए जिला पंचायत सदस्य एवं परिजनों के विरुद्ध आधारहीन मुकदमे की कार्यवाही को मतदान तक तत्काल प्रभाव से रोक दिया जाये। सपा नेताओं ने पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा से भी भेंटकर उनको भी ज्ञापन दिया। नेताओं ने बताया कि डीएम व एसपी ने राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश के तहत निष्पक्ष चुनाव कराए जाने का वायदा किया है। सपा नेताओं के साथ पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव, महेन्द्र सिंह कटियार, सर्वेश आम्बेडकर, शिव प्रताप सिंह चीनू, मंदीप यादव, पूर्व प्रदेश महा सचिव मोहम्मद यूनुस अंसारी, मन्नान खां एवं मीडिया प्रभारी इलियास मंसूरी भी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि इशेपुर नवादा के जिला पंचायत सदस्य एके राठौर को भू-माफिया घोषित किये जाने के बाद सपा नेता अपने बचाव में सक्रिय हुए हैं। एके राठौर सपा उम्मीदवार सुबोध यादव के दाहिने हाथ हैं। इस वजह से उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने के भी निर्देश एसडीएम अनिलकुमार को जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने दिए है। जिसको लेकर सबोध समर्थित समर्थकों की नीद उड़ गई है। हिन्दुस्थान समाचार/चन्द्रपाल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in