फर्रुखाबाद में मोहम्मदाबाद इंस्पेक्टर सहित 29 नए रोगी कोरोना संक्रमित मिले
फर्रुखाबाद में मोहम्मदाबाद इंस्पेक्टर सहित 29 नए रोगी कोरोना संक्रमित मिले

फर्रुखाबाद में मोहम्मदाबाद इंस्पेक्टर सहित 29 नए रोगी कोरोना संक्रमित मिले

भोजपुर विधायक के कई परिजन कोरोना की चपेट में फर्रुखाबाद,26 जुलाई (हि.स.) ।उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में रविवार को कोरोनावायरस से संक्रमित मिले मरीजों ने आज तक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। रविवार को आई जांच रिपोर्ट में 29 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए है। जिनमें भोजपुर विधायक का पूरा परिवार और मोहम्मदाबाद कोतवाली के इंस्पेक्टर शामिल हैं । कोरोनावायरस जिले में बुरी तरह फैल रहा है। आज मिले रोगियों में फर्रुखाबाद शहर में 10 लोग संक्रमित पाए गए हैं। जबकि 17 लोग मोहम्मदाबाद में कोरोनावायरस की चपेट में आए हैं ।जिनमें मोहम्दाबाद के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार भी शामिल है ।राकेश कुमार ने 2 दिन पहले अपना नमूना जांच के लिए भेजा था । आज आई जांच रिपोर्ट में संक्रमित पाए गए हैं। कोतवाल मोहम्मदाबाद को कोरोनावायरस से संक्रमित पाए जाने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है ।वहीं दूसरी तरफ दो नए रोगी शमशाबाद में संक्रमित पाए गए है। बताया गया है कि भोजपुर विधायक नागेंद्र सिंह राठौर कोरोना से पहले ही संक्रमित हो चुके हैं। उनकी नातिन श्रेया और वह खुद होम आइसोलेशन में है। उनके परिवार जे एन बर्मा रोड पर रहने वाले सभी सदस्य कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि विधायक के साथ 17 जुलाई को उनकी पिता की पुण्यतिथि में शामिल हुए लोग भी कोरोनावायरस के शिकार हो सकते हैं। जिसको लेकर विधायक समर्थकों में खलबली मची हुई है। जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने रविवार को 29 नए रोगी को रोना से संक्रमित मिलने की बात स्वीकार की है ।उन्होंने बताया कि जिले में कोरोनावायरस के रोगियों की संख्या 419 पहुंच गई है। जिनमें 11 की मौत हो चुकी है ।और 303 कोरोना से जंग जीत कर अपने घर चले गए हैं 105 रोगियों का होम आइसोलेशन तथा कोविड-19 अस्पतालों में इलाज चल रहा है ।अभी तक जिले में निकले मरीजों में रविवार को सर्वाधिक मरीज निकले है ।अनुमान लगाया जा रहा है फर्रुखाबाद जिले में कोरोनावायरस तेजी से फैल रहा है। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने प्रत्येक घर में नमूने भर कर जांच करानी शुरू कर दी है। कोरोनावायरस के रोगियों की बढ़ रही संख्या को लेकर जिले में हा हा कार मचा हुआ है। हिन्दुस्थान समाचार/चन्द्रपाल/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in