family-injured-due-to-falling-house-will-get-financial-help
family-injured-due-to-falling-house-will-get-financial-help

मकान गिरने से जख्मी परिवार को मिलेगी आर्थिक सहायता

वाराणसी, 20 मई (हि.स.)। ताउते तूफान के असर से कैंट थाना क्षेत्र के फुलवरिया में गुरुवार को मकान गिरने से एक ही परिवार के चार सदस्य घायल हो गये और एक मासूम बच्चे की मौत भी हो गई। परिवार की खराब आर्थिक स्थिति को देख प्रदेश सरकार ने पीड़ित परिवार के मृत सदस्य के नाम दो लाख रुपये व गम्भीर रुप से घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है। इसके पहले मकान गिर जाने की सूचना प्राप्त होने पर क्षेत्रीय लेखपाल/राजस्व निरीक्षक, नायब तहसीलदार, तहसीलदार सदर एवं पुलिस के अधिकारी ए0सी0पी0 कैन्ट व थानाध्यक्ष कैन्ट की उपस्थित में जाँच की गयी। हादसे में घायलों को कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाॅ राजकुमार पुत्र सुजीत उम्र 6 वर्ष की मृत्यु हो गयी। घायल बबिता कुमारी पत्नी सुजीत कुमार व सौरभ कुमार पुत्र सुजीत कुमार का इलाज अस्पताल में चल रहा है। सुजीत कुमार पुत्र सेवालाल को हल्की चोट आयी थी। जिसको प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। हादसे के बाद सेतु निगम (कार्यदायी संस्था) ने पीड़ित परिवार को 15 दिन का राशन एवं एक माह के लिए किराये का अग्रिम भुगतान करते हुए मकान किराये पर उपलब्ध कराया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in