families-living-in-the-flat-escaped-life-after-a-fire-broke-out-in-the-transformer-of-the-apartment
families-living-in-the-flat-escaped-life-after-a-fire-broke-out-in-the-transformer-of-the-apartment

अपार्टमेंट के ट्रांसफार्मर में आग लगने पर फ्लैट में रहने वाले परिवारों ने भागकर बचाई जान

— आग की चपेट में एक कबाड़ गोदाम भी आया, चार दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू — बंदरों के झुंड के खेलते समय हुआ शार्ट सर्किट लगने से लगी थी आग कानपुर, 10 अप्रैल (हि.स.)। जनपद के नवाबगंज स्थित एक अपार्टमेंट में शनिवार की शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब वहां लगे ट्रांसफार्मर में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि अपार्टमेंट में घरों को चपेट में लेने का खतरा मंडराने लगा। इस पर वहां रहने वाले दर्जनों परिवार अपने बच्चों को लेकर बाहर की ओर भाग खड़े हुए। सूचना पर स्थानीय पुलिस के साथ चार दमकल ने मौके पर पहुचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। नवाबगंज के आजादनगर चिड़ियाघर के पास बने शांतिवन अपार्टमेंट में आज शाम बंदरों का एक झुंड खेल रहा था। बंदर खेलते हुए अपार्टमेंट में लगे ट्रांसफार्मर के पास पहुंच गए। इस बीच शार्ट सर्किट हो गया और ट्रांसफार्मर में आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रुप ले लिया। इस दौरान आग की ऊंची-ऊंची लपटें अपार्टमेंट में बने फ्लैटों को चपेट में लेने का खतरा बढ़ गया। भीषण आग देख अपार्टमेंट में अफरा-तफरी मच गई और घरों में रहने वाले लोग जान बचाकर बच्चों को लेकर बाहर भाग खड़े हुए। इस दौरान भीषण आग ने अपार्टमेंट से सटे कबाड़ गोदाम को चपेट में ले लिया। गोदाम में आग लगते ही और भड़क गई। विकराल आग देख क्षेत्रीय लोग जमा हो गए और अग्निशमन व मौके पर अपार्टमेंट में लगे पानी के उपकरणों से आग पर काबू करने का प्रयास किया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। आग की सूचना पर स्थानीय पुलिस व दमकल की एक-एक कर चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गए। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। स्थानीय लोगों का कहना है कि बंदरों के खेलते समय अपार्टमेंट के ट्रांसफार्मर में शार्ट सर्किट के बाद आग लगी थी। इस आग में एक बंदर भी चपेट में आकर जिंदा जल गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी एम. पी. सिंह ने बताया कि ट्रांसफार्मर में शार्ट सर्किट से आग लगी थी। आग को काबू कर लिया गया है। इसमें कोई भी जनहानि नहीं हुई है। आग से लाखों की क्षति हुई है। हिन्दुस्थान समाचार/हिमांशु

Related Stories

No stories found.