evi-order-issued-for-pending-promotions-of-96-non-teacher-employees
evi-order-issued-for-pending-promotions-of-96-non-teacher-employees

इविवि : 96 गैर शिक्षक कर्मचारियों के लम्बित पड़े प्रमोशन के आदेश निर्गत

प्रयागराज, 19 मई (हि.स.)। इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने बुधवार को अपने ऑनलाइन मीटिंग में एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए 96 गैर शिक्षक कर्मचारियों के लम्बित पड़े प्रमोशन के आदेश को निर्गत किया है। गौरतलब है कि कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव ने पिछले नवम्बर में जब अपना कार्यभार ग्रहण किया था, तो उनके एजेंडे में सबसे ऊपर गैर शिक्षक वर्ग के कर्मचारियों के प्रमोशन और नियुक्तियों का मुद्दा एक प्रमुख बिंदु था। इस मुद्दे को पिछले 23 वर्षों से विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था। इस वजह से गैर शिक्षक वर्ग के कर्मचारियों का पिछले दो दशक से ज्यादा समय से कोई भी प्रमोशन नहीं हुआ था। बुधवार को मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया कि कुलपति प्रोफेसर श्रीमती श्रीवास्तव के निर्देशन में इस मुद्दे पर काम शुरू हुआ, जब उन्होंने एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया। जिसमें कई सीनियर टीचर एवं अधिकारी शामिल थे। कमेटी द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर 23 वर्षों में पहली बार तकरीबन सौ गैर शिक्षक वर्ग के कर्मचारियों के प्रमोशन का आदेश कर दिया गया है। इसमें 47 जूनियर आफिस असिस्टेंट व आफिस असिस्टेंट को प्रोमोट कर आफिस असिस्टेंट बनाया गया है। 49 जूनियर आफिस असिस्टेंट को आफिस असिस्टेंट बनाया गया है। जिन कर्मचारियों के प्रमोशन हुए हैं उनमें ज्यादातर वे कर्मचारी हैं जिनकी नियुक्ति 1998 में हुई थी और उनको पहली बार कोई प्रमोशन मिला है। समिति की सिफारिशों के आधार पर कर्मचारियों को आदेश निर्गत किए जा चुके हैं। इन सभी के उपरांत एक वरिष्ठता सूची निकाली जाएगी, इसके आधार पर सेक्शन ऑफिसर के पद के लिए प्रमोशन किए जाएंगे। उन्होंने बताया है कि प्रोमोट किए गए कर्मचारियों ने एक पत्र लिखकर कुलपति एवं समस्त विश्वविद्यालय प्रशासन को अपनी खुशी और धन्यवाद ज्ञापित किया है। पत्र में कहा है कि वर्तमान महामारी की परिस्थितियों को देखते हुए इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि विश्वविद्यालय ने बंद होने के बावजूद अपने कर्मचारियों के हित के लिए इतना महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। उन्होंने इस बात की भी आशा जताई कि जल्द ही बचे हुए मामलों पर भी निर्णय ले लिया जाएगा। इस पूरी कार्यवाही के बाद अब गैर शिक्षक वर्ग में नई नियुक्तियों के लिए भी रास्ता साफ हो जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in