even-after-the-postponement-of-elections-the-claim-of-the-block-chief-and-district-panchayat-president-intensified
even-after-the-postponement-of-elections-the-claim-of-the-block-chief-and-district-panchayat-president-intensified

चुनाव टलने के बाद भी ब्लॉक प्रमुख व जिला पंचायत अध्यक्ष की दावेदारी तेज

कानपुर देहात, 22 मई (हि.स.)। ब्लॉक प्रमुख व जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव जरूर टल गए, लेकिन उनकी तैयारियां दावेदार तेजी से कर रहे हैं। अपने-अपने हिसाब से क्षेत्र पंचायत सदस्यों से मिलकर भावी दावेदार तैयारियों में लगे हुए। हर दावेदार किसी न किसी तरह अपने वोटरों को लुभाने के भी प्रयास कर रहा है। जनपद की रसूलाबाद विकास खंड क्षेत्र की ब्लॉक प्रमुख पद की सीट अनारक्षित महिला घोषित हुई थी। इसके बाद ब्लॉक प्रमुख पद के लिए कई दावेदारों के नाम सामने आए। अब जब चुनाव टल गया है तो धीरे-धीरे दावेदारों की संख्या भी कम हो गई। फिलहाल ब्लॉक प्रमुख पद के लिए रसूलाबाद क्षेत्र से चार दावेदारों ने अपनी दावेदारी पेश की है। इनमें भारतीय जनता पार्टी से श्रीकृष्ण दुबे छुन्नी की पत्नी राधा द्विवेदी, रामकृपाल सिंह भदौरिया की पत्नी राजकुमारी सिंह व सुभाषचंद्र तिवारी की पत्नी शकुंतला तिवारी दावेदारी कर रही हैं। वहीं समाजवादी पार्टी से एकमात्र उम्मीदवार जय नारायण बबलू की पुत्रवधू मीना देवी शुक्ला दावेदारी कर रही हैं। एक दल से तीन उम्मीदवार होने के चलते सपा एकलौते उम्मीदवार होने का लाभ उठाना चाहती है। फिलहाल अभी किसी पार्टी ने अपने दावेदार घोषित नही किये हैं। सभी दावेदार अपनी-अपनी पार्टी के कार्यकर्ता हैं। वहीं, प्रमुख व्यवसायी जयनारायन शुक्ला उर्फ बब्लू लगातार विकास खंड क्षेत्र में भ्रमण कर क्षेत्र पंचायत सदस्यों को अपने पाले में लाने के लिए कोई दांव नहीं चूक रहे हैं। सपा के पूर्व विधायक कमलेश चंद्र दिवाकर भी पूरी ताकत के साथ सम्भावित उम्मीदवार मीना देवी शुक्ला के लिए क्षेत्र में मेहनत कर रहे हैं। किसी भी दल द्वारा अभी तक अधिकृत घोषणा न होने के चलते उहा-पोह की स्थिति बनी हुई है। कुछ भी हो ब्लॉक प्रमुख पद का चुनाव धीरे-धीरे रोमांचक होता जा रहा है। अब देखना यह होगा कि ब्लॉक प्रमुख पद का ताज किसके सर होगा। हिन्दुस्थान समाचार/अवनीश/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in