etawah-vaccination-camp-started-for-journalists
etawah-vaccination-camp-started-for-journalists

इटावा : पत्रकारों के लिए वैक्सिनेशन कैम्प की हुई शुरुआत

इटावा, 01 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जनपदों में पत्रकारों के लिए वैक्सिनेशन अभियान शुरू कर दिया गया है। इसी क्रम में आज प्रेस क्लब इटावा कार्यालय पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कैम्प लगाकर पत्रकारों और उनके परिवारीजनों ने वैक्सीन लगवाई। वैक्सिनेशन का यह अभियान अगले सात दिनों तक चलाया जाएगा स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगाए गए कैम्प में पत्रकारों ने बढ़-चढ़कर वैक्सीन लगवाई। प्रेस क्लब इटावा के अध्यक्ष दिनेश शाक्य ने बताया कि कोरोना माहमारी से पत्रकार और उनके परिवार भी प्रभावित हुए है। इस महामारी से बचाव के लिए प्रदेश सरकार के द्वारा वैक्सिनेशन का अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से प्रेस क्लब इटावा में आज से वैक्सिनेशन कैम्प की शुरुआत कर दी गयी है। आज इस कैम्प में पचास पत्रकारों और उनके परिवारीजनों को कोविशील्ड वैक्सीन लगवाई गयी है। यह कैम्प अगले सात दिनों तक चालू रहेगा, जिसमें रोजाना पत्रकारों और परिवारीजनों को वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि उनकी तरफ से सभी पत्रकारों से वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक किया जा रहा है और ज्यादा से ज्यादा पत्रकार इस कैम्प में आकर वैक्सीन लगवा रहे है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in