etawah-one-and-a-half-quintal-weighing-crocodile-found-dead-in-bombay
etawah-one-and-a-half-quintal-weighing-crocodile-found-dead-in-bombay

इटावा : डेढ़ कुंतल वजनी मगरमच्छ का शव बम्बे में बहता मिला

इटावा, 07 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद में थाना बलरई क्षेत्र से गुजरने वाली भोगनीपुर गंग नहर से निकले बम्बे में डेढ़ क्विंटल वजनी 9 फीट लंबा एक मगरमच्छ मृत अवस्था में पाया गया, जिसे देखने के लिए भीड़ का तांता लगा रहा। ग्रामीणों ने जब बंबे में भरकम मगरमच्छ देखा तो यह सूचना बलरई थानाध्यक्ष राजकुमार शर्मा और फॉरेस्ट सेक्शन ऑफिसर अजीत पाल सिंह को दी फिर मौके पर रेस्क्यू करने के लिए बलरई थाने के उप निरीक्षक सोमेश चंद और वन दरोगा ज्ञानेश कुमार अपनी टीम के साथ पहुंचे तथा मृत मगरमच्छ को बाहर निकाला व पोस्टमार्टम कराया। इस भारी-भरकम मृत मगरमच्छ को देखने के लिए आसपास के ग्रामीण भारी संख्या में पहुंच गए थे। हैरानी की बात यह है कि इतना बड़ा मगरमच्छ भोगनीपुर गंग नहर में आया कहां से, यदि जिंदा होता तो कई हादसों को दावत देता। इस संबंध में वन अधिकारी अजीत पाल सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हस्तिनापुर में गंगा पर मगरमच्छ और घड़ियालो का सेंटर है। वहां से बुलन्दशहर होती हुई नहर के लिए पानी छोड़ा जाता है। हो सकता है पानी के तेज बहाव में किसी तरह यह मगरमच्छ दरवाजे से निकल कर बहकर आ गया हो। प्रथम दृष्टया लग रहा है कि इसकी मौत अपने आप ही हुई है फिर भी मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही पता चल सकेगा। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in