etawah-25-thousand-reward-gangster-sp-leader-arrested-for-taking-out-convoy-of-vehicles
etawah-25-thousand-reward-gangster-sp-leader-arrested-for-taking-out-convoy-of-vehicles

इटावा : गाड़ियों का काफिला निकालने वाला 25 हजार का इनामी गैंगेस्टर सपा नेता गिरफ्तार

इटावा, 14 जून (हि.स.)। उप्र के इटावा जनपद में जमानत पर रिहा होने पर जश्न मनाकर सैकड़ों गाड़ियों का काफिला निकालने वाले इनामी सपा नेता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि 25 हजार का इनामी सपा नेता धर्मेन्द्र यादव अदालत में आत्मसमर्पण की तैयारी में था, लेकिन उससे पूर्व पुलिस ने उसे पकड़ लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का डॉ.बृजेश कुमार सिंह ने धर्मेंद्र यादव की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि इनामी सपा नेता को आज उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब वह गेट नंबर तीन से अदालत में समर्पण करने के लिए जा रहा था। बताया कि धर्मेंद्र के आत्मसमर्पण करने की सूचनाएं पहले से मिली रही थी लेकिन आज पुख्ता सूचना के आधार पर सिविल लाइन पुलिस और अपराध शाखा ने संयुक्त रूप से चेकिंग के दौरान धर्मेंद्र यादव की गिरफ्तारी कर ली गई। उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र यादव 04 जून को देर शाम इटावा की जिला जेल से रिहा हुआ था। 05 जून को सुबह जेल के बाहर से उसने अपने समर्थकों के साथ एक जश्न जुलूस निकाला। जुलूस के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद धर्मेंद्र यादव और उसके 200 समर्थकों के खिलाफ सिविल लाइन थाने में तमाम गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। धर्मेंद्र की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी कर रही थी। इसी बीच काफिले में शामिल 39 लोगों को पकड़ा जा चुका है। इसके अलावा 29 गाड़ियों को जब्त किया गया। लेकिन धर्मेंद्र का कहीं कोई सुराग नहीं लग था। आज सटीक सूचना पर इनामी सपा नेता धर्मेंद्र यादव अदालत में समर्पण करने से पूर्व सघन चेकिंग के दौरान पकड़ लिया गया। एसएसपी ने बताया कि अभी भी जुलूस में शामिल कई लोगों की तलाश जारी है। जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी करते हुए कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बताते चलें कि, धर्मेंद्र यादव इटावा के पड़ोसी औरैया जिले में समाजवादी युवजन सभा अध्यक्ष है। पंचायत चुनाव में उनको भाग्य नगर से जिला पंचायत सदस्य के तौर पर चुनाव मैदान में उतारा गया, जहां करीब 13000 वोटों से उन्होंने जीत दर्ज की। लेकिन इससे पूर्व धर्मेंद्र यादव अपराधिक मामले में गिरफ्तार करके पुलिस ने जेल भेज दिया था। जेल से रिहा होने पर उन्होंने जश्न जुलूस निकाला था। वहीं धर्मेंद्र यादव के खिलाफ औरैया के जिला प्रशासन ने जिला बदर की भी कार्रवाई कर रखी है। इसके साथ ही उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की भी कार्रवाई हुई है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in