entrepreneurs-can-come-and-go-by-showing-their-credentials-in-a-two-day-lockdown-avneesh-awasthi
entrepreneurs-can-come-and-go-by-showing-their-credentials-in-a-two-day-lockdown-avneesh-awasthi

दो दिवसीय लॉकडाउन में उद्यमी अपना परिचय पत्र दिखाकर आ-जा सकते हैं : अवनीश अवस्थी

लखनऊ, 21 अप्रैल (हि.स.)। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा कि दो दिवसीय लॉकडाउन में बृहद औद्योगिक इकाइयों एवं सूक्ष्म लघु कुटीर उद्योग इकाइयों के संचालन की अनुमति दे दी गई है। इससे जुड़े हुए किसी उद्यमी को आने जाने के लिए अपना परिचय पत्र दिखाना होगा। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति इन इकाइयों के प्राधिकृत व्यक्ति द्वारा जारी अनुमति पत्र या औद्योगिक इकाइयों द्वारा जारी परिचय पत्र दिखाकर इन इकाइयों में कार्य के लिए आना-जाना चाहता है तो उसे उसकी अनुमति दी जाएगी। इस संबंध में समस्त औद्योगिक इकाइयों उद्यमियों एवं उद्यमी संगठन को अपने स्तर से सूचित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिए गृह विभाग ने शुक्रवार की रात्रि आठ बजे से सोमवार प्रातः सात बजे तक पाबंदी लगाए जाने का निर्णय लिया है। इस दौरान किसी भी प्रकार से औद्योगिक इकाइयों के कार्य प्रभावित ना हो, इस कारण आवागमन से संबंधित आदेश जारी किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/शरद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in