encroachment-campaign-should-be-conducted-on-the-ponds-district-magistrate-should-submit-video-mandalayukta
encroachment-campaign-should-be-conducted-on-the-ponds-district-magistrate-should-submit-video-mandalayukta

तालाबों पर चलाया जाए अतिक्रमण अभियान, जिलाधिकारी प्रस्तुत करें वीडियो : मंडलायुक्त

— फरवरी माह तक मत्स्य विभाग के सभी तालाबों का किया जाए आवंटन कानपुर, 19 फरवरी (हि.स.)। बारिश के पानी के ठहराव के लिए तालाब महती भूमिका निभाते हैं और तालाबों से मवेशियों की भी प्यास बुझती रहती है। ऐसे में मंडल के उन सभी तालाबों को चिन्हित किया जाये जिनमें अतिक्रमण हो चुका है। मंडल के सभी जिलाधिकारी सुनिश्चित कर लें कि तालाबों पर अतिक्रमण अभियान चलाना है और उसकी वीडियो भी प्रस्तुत करना है। यह बातें शुक्रवार को आलाधिकारियों के साथ बैठक के दौरान मंडलायुक्त डा. राजशेखर ने कही। मण्डलायुक्त डा. राज शेखर की अध्यक्षता में मण्डलायुक्त शिविर कार्यालय में विकास कार्याें, कर-करेत्तर, राजस्व वसूली एवं कानून एवं शांति व्यवस्था की मंडलीय समीक्षा बैठक की गयी। मण्डलायुक्त ने सभी जिलाधिकारियों को तालाबों पर अतिक्रमण पाये जाने पर अभियान चलाकर हटाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि वह अगले महीने से सभी जिलाधिकारियों से निर्धारित प्रारुप पर इस संबंध में रिपोर्ट लेंगे। इसके साथ ही जिलाधिकारियों को तालाबों पर अतिक्रमण हटाये जाने संबंधी फोटोग्राफ्स व वीडियोग्राफी भी प्रत्येक दशा में प्रस्तुत करना होगा। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (गोल्डेन कार्ड) में ढिलाई बरतने वाले मुख्य चिकित्साधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाये। सिंचाई विभाग के अधिकारियों को कार्य योजना बनाकर नहरों में टेल तक पानी पहुंचाने के निर्देश दिये। लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को नई सड़कों के निर्माण/चैड़ीकरण में लक्ष्य के अनुरुप गुणवत्तापरक कार्य कराये जाने की बात कही गयी। उन्होंने कहा कि नई सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाये, अन्यथा की स्थिति में दुर्घटना होने पर लोक निर्माण विभाग के संबंधित अधिशाषी अभियंता के खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी। इस दौरान एडीजी, डीआईजी, मंडल के सभी जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी मौजूद रहें। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/मोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in