emergency-kovid-hospital-to-be-built-in-stadium-and-grounds-vineet-aggarwal-sharda
emergency-kovid-hospital-to-be-built-in-stadium-and-grounds-vineet-aggarwal-sharda

स्टेडियम व मैदानों में बनें इमरजेंसी कोविड अस्पताल : विनीत अग्रवाल शारदा

मेरठ, 27 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना के बढ़ते प्रकोप से निपटने के तमाम उपाय किए जा रहे हैं। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से छोटे-बड़े मैदान व स्टेडियम में आधुनिक टैंट लगाकर इमरजेंसी कोविड अस्पताल बनाने की मांग की है। भाजपा के वरिष्ठ नेता विनीत अग्रवाल शारदा ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कोरोना से निपटने के लिए कई उपाय सुझाए। उन्होंने कहा कि भारत में सरकारी व गैर सरकारी अस्पताल कोरोना से निपटने में जुटे हैं। प्रत्येक गांव-कस्बे व शहरों में छोटे-बड़े मैदान व स्टेडियम बने हैं। इन मैदानों व स्टेडियम में आधुनिक टैंट लगाकर इमरजेंसी कोविड अस्पताल बनाए जाए। इससे कोविड मरीजों को इलाज में काफी राहत मिलेगी। भाजपा नेता ने कहा कि रिहायशी इलाकों से दूर स्थित खाली सरकारी आवासीय इमारतों को कोविड अस्पताल के रूप में प्रयोग किया जा सकता है। मेरठ जनपद में इस समय लगातार आॅक्सीजन, वेंटीलेटर और कोविड बेड की कमी बनी हुई है। भाजपा नेता ने प्रधानमंत्री से मेरठ जनपद में आॅक्सीजन, वेंटीलेटर और कोविड बेड की कमी को दूर करने की मांग की। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in