elderly-sick-need-to-be-cautious-while-going-to-corona-vaccination
elderly-sick-need-to-be-cautious-while-going-to-corona-vaccination

कोरोना टीकाकरण को जाते समय बुजुर्गों-बीमारों को खास सतर्कता बरतने की जरूरत

- रक्तचाप, डायबीटीज व बीमारी से ग्रसित मरीज दवा सेवन के बादल लगवाएं टीका लखनऊ, 03 मार्च (हि.स.)। प्रदेश में बुजुर्गों के कोरोना टीकाकरण की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। इसमें उच्च जोखिम समूह में आने वाले 60 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों और पहले से किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित 45 से 59 साल के लोगों का टीकाकरण कराया जा है। टीकाकरण के लिए कोविन 2.0 एप पर दी गयी लिंक और आरोग्य सेतु पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गयी है। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के रेस्परेटरी मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष व राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कोविड टीकाकरण के ब्रांड अम्बेसडर डॉ. सूर्यकान्त के मुताबिक टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य केन्द्र पर जाने से पहले बुजुर्गों और बीमार को खास सतर्कता बरतने की जरूरत है, क्योंकि मौसम में बदलाव का दौर चलने के कारण संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए सर्दी-गर्मी से बचने के लिए मौसम के अनुकूल कपड़े को पहनकर ही टीकाकरण को जाएं। घर से बाहर निकलते समय मास्क से नाक व मुंह को अच्छी तरह से ढक लें, इस दौरान भीड़भाड़ से बचने की भी कोशिश करें। अपने साथ सेनेटाइजर अवश्य रखें, किसी सतह या वस्तु के सम्पर्क में आने पर हाथों की स्वच्छता का ख्याल रखें। टीकाकरण में लगने वाले समय को ध्यान में रखते हुए कुछ खाकर ही घर से निकलें और साथ में पीने का पानी अवश्य रखें क्योंकि टीका लगने के बाद आधा घंटा तक निगरानी कक्ष में भी रुकना है। खाली पेट टीका लगवाने से चक्कर आदि आने का खतरा बना रहता है, इसलिए कुछ खाकर ही टीका लगवाने जाएं। रक्तचाप, डायबीटीज या किसी अन्य बीमारी की दवा लेते हैं तो उसका सेवन करके ही जाएं। इसके अलावा टीका लगवाने वाले दिन अगर बुखार है तो उस दिन टीका न लगवाकर अगली तारीख ले सकते हैं। इसी तरह गम्भीर रूप से बीमार की श्रेणी में आने वाले भी अगर उस दिन उस बीमारी का अटैक पड़ता है तो टीका की तारीख आगे बढ़ा सकते हैं यानि उस दिन टीका लगवाने से बचना चाहिए। डॉ. सूर्यकान्त का कहना है कि टीकाकरण के लिए जाते समय पहचान पत्र व आयु प्रमाणपत्र के लिए जरूरी कागज साथ ले जाएं। गंभीर रूप से बीमार को भी अपने साथ चिकित्सक का पर्चा ले जाना होगा और केन्द्र पर बीमारी से सम्बन्धित एक फार्म भी भरना होगा। मदद के लिए अपने साथ किसी को सहयोगी के रूप में लेकर जाना ज्यादा श्रेयस्कर होगा। केन्द्र पर भीड़भाड़ से बचने के लिए पहले करा लें रजिस्ट्रेशन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन-उत्तर प्रदेश के नियमित टीकाकरण इकाई के महाप्रबंधक डॉ. मनोज शुकुल के मुताबिक केन्द्र पर सीधे जाकर टीका लगवाने की प्रक्रिया पूरी करने से बेहतर है कि दिए गए लिंक या आरोग्य सेतु एप पर पहले से रजिस्ट्रेशन कराकर और टीकाकरण के लिए मिले समय पर ही केन्द्र पर जाएं। साइबर ठगों से रहें सावधान रजिस्ट्रेशन के समय खास सावधानी बरतने की जरूरत है क्योंकि साइबर ठग कहीं कोई बेजा इस्तेमाल न कर सकें। रजिस्ट्रेशन कोविन-2.0 एप पर आप घर बैठे कर सकते हैं, इसके लिए दी गयी लिंक एचटीटीपी:/ सेल्फरजिस्ट्रेशन.कोविन.जीओवी.इन पर जाने पर मोबाइल नम्बर देना होगा जिस पर वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) आएगा, जिसको डालने पर पहचान और आयु प्रमाण के लिए आधार या मतदाता पहचान पत्र देना होगा जिसके आधार पर टीका लगने की तिथि, स्थान और समय की जानकारी मोबाइल पर मिलेगी। इसलिए इस काम में सावधानी बरतें, क्योंकि किसी अन्य से ओटीपी और आधार कार्ड का डिटेल शेयर करने से बैंक खाते से छेड़खानी भी हो सकती है। इसके अलावा आरोग्य सेतु एप पर भी रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। पहला टीका लगने के बाद दूसरे टीके की तारीख, केंद्र और समय सम्बन्धित सन्देश भी मोबाइल पर आएगा। हिन्दुस्थान समाचार/संजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in