duty-in-counting-of-both-vaccinated-employees-of-kovid
duty-in-counting-of-both-vaccinated-employees-of-kovid

कोविड के दोनों टीका लगवाने वाले कर्मचारियों की मतगणना में लगे ड्यूटी

-सरकारी कार्यालयों को भी तीन दिन बंद कराया जाए -पथरहिया में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की बैठक मीरजापुर, 30 अप्रैल (हि.स.)। पथरहिया स्थित कार्यालय परिसर में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की बैठक अध्यक्ष नारायणजी दुबे की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई। उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सरकार ने तीन दिन साप्ताहिक बंदी का आदेश दिया है। इसके लिए परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेएन तिवारी ने 25 अप्रैल को मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सुझाव दिया था। सरकारी कार्यालयों को भी तीन दिन बंद करने की मुख्यमंत्री से मांग की गई है। सभी कर्मचारियों का कार्यालयों में टीकाकरण कराया जाए। पंचायत चुनाव की मतगणना में केवल वैक्सीन की दोनों खुराक ले चुके कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने संयुक्त परिषद के कई सुझावों पर अमल किया है। मतगणना स्थल पर एंबुलेंस, ऑक्सीजन एवं चिकित्सीय टीम की व्यवस्था की जाए। मतगणना करने वाले कर्मचारियों को 50 लाख का बीमा कवर दिया जाए। मतगणना स्थल को पूरी तरह से सील करके सैनिटाइज किया जाए। कमलकुंज चौबे ने कहा कि मतगणना से वापस लौटते वक्त कर्मचारियों को घर तक पहुंचाने के लिए सरकारी साधन की व्यवस्था की जाए। महिला कर्मचारियों को घर से लाने तथा वापस पहुंचाने के लिए सरकारी वाहन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। कर्मचारियों के जीवन रक्षा से संबंधित सभी उपाय तत्काल सुनिश्चित हो। कर्मचारी पूरी निष्ठा एवं तत्परता के साथ ड्यूटी कर रहा है। कोरोना की लड़ाई में जान जोखिम में डालकर लगा हुआ है, ऐसे में कर्मचारियों की देखभाल सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर

Related Stories

No stories found.