due-to-the-night-ban-the-old-resident-of-the-town-jumped-and-died-in-front-of-the-train
due-to-the-night-ban-the-old-resident-of-the-town-jumped-and-died-in-front-of-the-train

रात्रि पाबंदी के चलते बस्ती निवासी वृद्ध ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

कानपुर, 10 अप्रैल (हि.स.)। जनपद में रात्रि पांबदी लगने से रात में काम न मिलने के चलते बस्ती से आए वृद्ध पल्लेदार ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने रिश्तेदार से पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम भेज दिया। मूलरुप से बस्ती जनपद का रहने वाला बीरबली (70) कानपुर में रहकर ट्रांसपोर्ट नगर में पल्लेदार करता था। परिवार में पत्नी कृष्णा देवी, तीन बेटे हैं। यहां पर बीरबली भांजे अमन के साथ रहकर काम करता था। शहर में रात्रि पाबंदी लगाए जाने पर उसे वापस गांव जाने की चिंता सताने लगी। रात्रि पाबंदी के चलते उसे नौ तारीख की रात काम नहीं मिला। इससे परेशान होकर शनिवार को झकरकटी तिकुनिया पार्क से गुजरने वाले रेलवे क्रासिंग के पास पहुंचा और ट्रेन के आते ही सामने कूद गया। ट्रेन की चपेट में आने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी पर स्थानीय पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने मृतक के साथ रहने वाले भांजे से पूछताछ करते हुए शव को पोस्टमार्टम भेज दिया। हिन्दुस्थान समाचार/महमूद/मोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in