drm-did-surprise-inspection-at-kanpur-central-gave-instructions
drm-did-surprise-inspection-at-kanpur-central-gave-instructions

कानपुर सेंट्रल पहुंचे डीआरएम ने किया औचक निरीक्षण, दिए निर्देश

कानपुर,17 जून (हि. स.)। कोरोना काल में दूसरी बार उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के मंंडल रेल प्रबंधक मोहित चन्द्रा कानपुर सेंट्रल पहुंचे। जहां पर उन्होंने कानपुर सेंट्रल समेत अन्य जगहों पर भी जा कर निरीक्षण किया। तो वहीं निरीक्षण के दौरान चल रहे कार्यों को जल्द ही पूरा करने के निर्देश दिए। कानपुर सेंट्रल में गुरूवार को अचानक पहुंचे उ.म.रे के डीआरएम मोहित चंद्रा को देख चल रहे कामों में और भी तेजी देखने को मिली। तो वहीं मौजूद अधिकारियों में निरीक्षण को लेकर अलग अलग चर्चाओं का मौहाल भी गर्म रहा। कानपुर सेंट्रल के उप मुख्य यातायात प्रबंधक हिमांशु शेखर उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि आज डीआरएम ने कानपुर पहुंच कर कानपुर लोको शेड व कानपुर लोको अस्पताल का निरीक्षण किया। जिसमें कि उन्होंने कोविड टीकाकरण के बारे में जानकारी लेते हुए जल्द से जल्द अधिक रेल कर्मचारियों के कोविड टीका लगवाने की बात कहीं। साथ ही लोको शेड में चल रहे कार्यों में अपनी सन्तुष्टि जताते हुए कानपुर सेन्ट्रल टीम की बढ़ाई भी की है। उनका कहना है कि रेलवे डीआरएम ने रूरा व झींझक स्टेशन का भी निरीक्षण किया। जिसमें गर्मी के मौसम को देखते हुए यात्रियों के पीने के पानी व यात्रियों के छावदार जगह बैठने की व्यवस्था कराने को लेकर भी बात कहीं। साथ ही कानपुर सेंट्रल में प्लेटफॉर्म पर साफ सफाई, पानी की व्यवस्था व कर्मचारियों के द्वारा कोविड गाइड लाइन का पालन करते देख संतोष भी जताया। जिसके बाद देर शाम वह वापस प्रयागराज के लिए रवाना हो गए। इस मौके पर डिप्टी सीटीएम हिमांशु शेखर उपाध्याय, सहायक वाणिज्य अधिकारी संतोष कुमार तिवारी, स्टेशन अधीक्षक अनिल तिवारी, आरपीएफ इंस्पेक्टर पी.के.ओझा, जूही यार्ड इंस्पेक्टर प्यारे लाल व अन्य रेलवे कर्मचारी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/हिमांशु

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in