dr-pradeep-became-associate-editor-of-the-international-journal-geochemistry
dr-pradeep-became-associate-editor-of-the-international-journal-geochemistry

डाॅ प्रदीप बने अंतरराष्ट्रीय जर्नल जियोकेमिस्ट्री के एसोसिएट एडिटर

मीरजापुर, 29 मई (हि.स.)। जिले के नक्सल प्रभावित राजगढ़ ब्लाक के सोनपुर (अहरौरा) गांव निवासी एवं काशी हिन्दू विश्व विद्यालय के भूभौमिकी विभाग के सहायक आचार्य डाॅ. प्रदीप सिंह को एम्सटडर्म (नीदरलैंड) से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित जियोकेमिस्ट्री जर्नल के एसोसिएट एडिटर के रूप में संपादकीय बोर्ड में शामिल किया गया है। बता देंं कि जियाकेमिस्ट्री जर्नल का प्रथम प्रकाशन चेमीडेर एर्डे ने 1914 जर्मनी से की। यह जर्नल भू-रसायन से सम्बंधित विषयों से जुड़ी पुरानी पत्रिकाओं में एक है। पत्रिका में मूल शोध लेख, लघु संचार, चयनित विषयों की समीक्षा के साथ ही व्यापक भूविज्ञान सम्बंधित उच्च स्तरीय आमंत्रित समीक्षा लेख प्रकाशित करता है। प्रदीप सिंह भू-वैज्ञाानिक होने के साथ ही हिंन्दी, संस्कृत, अंग्रेजी व स्पेनिश भाषा के जानकार हैं। वे अपनी शिक्षा के सिलसिले में ब्राजील, चीन, जर्मनी, मैक्सिको, पनामा, संयुक्त अरब अमीरात, संयुक्त राज्य अमेरिका आदि देशों की यात्रायें कर चुके हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ गिरजा शंकर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in