हमारी रसोई में हैं सेहत का  खजाना : डॉ नवदीप शर्मा’
हमारी रसोई में हैं सेहत का खजाना : डॉ नवदीप शर्मा’

हमारी रसोई में हैं सेहत का खजाना : डॉ नवदीप शर्मा’

गाजियाबाद, 11 जुलाई (हिस.)। हमारी रसोई हमारी सेहत का ख़जाना है, जरूरत है तो बस उसमें मौजूद वस्तुओं की सिफ़्त जानने की। यदि हम ऐसा करके उनका सेवन करें तो बहुत सारी बीमारियों से बच सकते हैं और अपनी सेहत तो चुस्त और दुरुस्त रख सकते हैं। यह कहना है आर्युवेदाचार्या डॉ नवदीप शर्मा का। शर्मा केंद्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में शनिवार को आयोजित आयुर्वेद व जनसंख्या कानून विषयक गोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारी रसोई हमारा औषद्यालय है,पहले समय में न तो इतने हॉस्पिटल थे और न ही बीमारियां बुजुर्ग लोग स्वयं ही बहुत सारी बीमारियों का स्वयं ही उपचार,परहेज व रसोई घर के मसालों से कर लिया करते थे। उन्होने कहा कि यदि हमें इस कॅरोना काल में जीवित व स्वस्थ रहना है तो वापिस अपनी रसोईघर की और लौटना होगा। इसी में हमारे स्वास्थ्य के सभी उपचार छुपे हुए हैं। इसीक्रम में केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि छोटी छोटी चीजें दालचीनी,सेंधा नमक,काली मिर्च,लौंग, अजवाइन आदि हमारी रसोई में उपलब्ध कई बीमारियों का उपचार करती हैं हमें दैनिक जीवन में इन्हें प्रयोग में लाना चाहिए। विश्व में जनसंख्या के मुद्दे पर डा.आर्य ने कहा कि आज प्राकृतिक संसाधन बहुत तेजी के साथ घटते जा रहे है इसलिए जनसंख्या नियंत्रण कानून अविलम्ब बनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि वर्ग विशेष की बढ़ती विस्फोटक जनसंख्या एक नए पाकिस्तान को जन्म देगी। जनसंख्या के अनुपात से झंडा, संविधान, सरकार सब बदल जाते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अनेकों सराहनीय कदम उठाए हैं यह शुभ कार्य भी करके वह भारत की रक्षा कर सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली .....-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in