dr-mukherjee39s-vision-of-39ek-bharat-shreshtha-bharat39-is-being-realized-ra-verma
dr-mukherjee39s-vision-of-39ek-bharat-shreshtha-bharat39-is-being-realized-ra-verma

डाॅ. मुखर्जी की 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' की परिकल्पना हो रही साकार : आरए वर्मा

सुलतानपुर, 23 जून (हि.स.)। जनसंघ के संस्थापक डाॅ. मुखर्जी के कार्यों को याद करते हुए कहा कि देश की एकता और अखंडता का जो पाठ डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने पढ़ाया था, आज वह प्रधनमंत्री मोदी के नेतृत्व में चरितार्थ होता दिख रहा है। 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' की परिकल्पना साकार हो रही है। यही डॉ. मुखर्जी के प्रति भारत की विनम्र श्रद्धांजलि है। यह विचार भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष आर ए वर्मा ने कही। श्री वर्मा ने आगे कहा कि सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 व 35 A को समाप्त करना हम सबके लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा भारत की एकता व अखंडता के लिए उन्होंने अपना जीवन बलिदान कर दिया। बुधवार को भारतीय जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष, महान राष्ट्रभक्त, प्रखर शिक्षाविद डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 68 वीं पुण्यतिथि जिले के 26 मण्डलों एवं 2116 बूथों पर मनायी गयी। इस मौके पर कार्यकर्त्ताओं व पदाधिकारियों ने उनके चित्र पर पुष्पार्चन कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। भारतीय जनता पार्टी ने उनकी पुण्यतिथि पर बुधवार को वृहद पौधरोपण का शुभारम्भ भी किया। भाजपाइयों ने युग पुरुष डाॅ.मुखर्जी के दिखाये आदर्शों व मार्गो पर चलने का संकल्प लिया। डॉ वर्मा ने नगर के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी उद्यान में नगर अध्यक्ष आकाश जायसवाल के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान श्री वर्मा ने नीम व महुआ का पौध रोप कर पौधरोपण अभियान का शुभारम्भ भी किया। पूर्व जिला अध्यक्ष करूणा शंकर द्विवेदी ने डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से चर्चा की। वहीं कादीपुर में जिला महामंत्री घनश्याम चौहान, राजेश सिंह, लालमणि सिंह,राजित राम आदि ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस सभी 26 मण्डलों में मण्डल अध्यक्ष की अध्यक्षता तथा बूथ स्तर पर बूथ अध्यक्षों की अध्यक्षता में मनाया गया और श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इस मौके पर पौध रोपण भी किया गया। हिन्दुस्थान समाचार /दयाशंकर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in