dpro-locks-lock-in-vikas-bhawan39s-toilet-officials-and-employees-getting-harassed
dpro-locks-lock-in-vikas-bhawan39s-toilet-officials-and-employees-getting-harassed

विकास भवन के शौचालय में डीपीआरओ ने जड़ा ताला, परेशान हो रहे अधिकारी व कर्मचारी

अजय सिंह — डीडीओ ने मामले का लिया संज्ञान, ताला खुलवाने की कही बात कानपुर, 01 अप्रैल (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना है कि घर—घर शौचालय हो और लोग बीमारियों से बच सके। यही नहीं स्वच्छता और शौचालय अभियान का शुभारंभ भी कानपुर में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया था। इसके लिए पंचायती राज विभाग को जिम्मेदारी दी गई है और शौचालय की महत्ता का जनपद में पाठ भी पढ़ाया जा रहा है। लेकिन कानपुर के जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) ने अपनी हनक के चलते विकास भवन के एक शौचालय में इसलिए ताला जड़ दिया कि मेरे अलावा कोई प्रयोग न कर सके। इससे अन्य अधिकारी और कर्मचारी परेशान हो रहे हैं, पर मामला डीपीआरओ का होने के चलते कोई विरोध नहीं कर पा रहे हैं। विकास भवन परिसर में करीब 19 सरकारी विभागों के कार्यालय हैं और तीन खंड के इस भवन में करीब 12 शौचालय हैं। इनमें द्वितीय तल में जिला पंचायत राज अधिकारी कमल किशोर का भी दफ्तर है और पास में ही दो शौचालय बने हुए हैं। इनमें एक शौचालय में डीपीआरओ ने ताला जड़ दिया है, जिसकी चाभी खुद अपने पास रखते हैं और अपने अलावा किसी को भी प्रयोग नहीं करने देते। इसको लेकर अन्य राजपत्रित अधिकारियों व कर्मचारियों में आक्रोश है, पर मामला विकास भवन में सबसे अधिक बजट वाले विभाग के अधिकारी डीपीआरओ का होने के चलते कोई शिकायत करने की हिम्मत नहीं जुटा पाते। नाम न छापने की शर्त पर कई अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपना दर्द बयां किया। यह भी कहा गया कि सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति होती है और सफाई कर्मचारी सिर्फ डीपीआरओ के शौचालय का ख्याल रखते हैं। इस पर जिला विकास अधिकारी जीपी गौतम का कहना है कि शौचालय सभी के लिए हैं, अगर उन्होंने ऐसा किया है तो बहुत गलत है, मैं खुद देखकर ताला खुलवाने को निर्देशित करुंगा। हिन्दुस्थान समाचार

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in